Home मुंबई आयुर्वेद के प्रति लोगो का ध्यान आकृष्ट कराने के अभिप्राय से हुआ...

आयुर्वेद के प्रति लोगो का ध्यान आकृष्ट कराने के अभिप्राय से हुआ भव्य रैली का आयोजन संपन्न

मुंबई :धनत्रयोदशी पर्वोत्सव के मद्देनजर समुद्र मंथन से निकले धन्वतंरी वैद्य के स्मरणार्थ में वर्ली के पोद्दार महाविद्यालय से भव्य रैली का आयोजन 4 नवंम्बर रविवार को सुबह के 7.30 बजे निकला जिसका समापन दिन के तकरीबन 11 बजे मरीन ड्राईव्ह पर हुआ था।
बता दें कि इस आयोजन में सायन एवं चर्नीरोड स्थित आयुर्वेद के भी सैकङो विद्यार्थीगण शामिल होकर हाथो में तख्ती पटलो पर अंकित स्लोगनो के माध्यम से लाखो लोगो में आयुर्वेद के प्रति जागरुकता फैला रहे थे।
बतातें चलें कि इस रैली में मुंबई के विभिन्न काँलेजो से पोस्ट ग्रॅज्युएशन करनेवाले छात्रो सहित बहुत बङे ओहदे पर कार्यरत डाक्टर तथा प्राचार्य महोदयगण भी शरीक हुए थे।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम के समय एक मैराथन दौङ का भी संक्षिप्त आयोजन हुआ था जिसमें काफी आयुर्वेद से संबंधित छात्र छात्राओ सहित कर्मचारीगणो ने भी जमकर हिस्सा लिया तथा 5 नवंम्बर सोमवार के दिन भी बहुत सारे आयुर्वेद महाविद्यालयो में चिकित्सा क्षेत्र के भगवान धन्वंतरी के ध्यानार्थ भव्य पूजा पाठ का भी आयोजन हुआ तत्पश्चात आयुर्वेद के प्रचार प्रसार पर काफी तर्क वितर्क एवं चर्चाए भी हुई।
गौरतलब हो कि इन सबका निर्देशन दिल्ली के आयुष मंत्रालय के तरफ से 2016 में ही मिला है उन तमाम आयुर्वेद महाविद्यालयो को जो धनतेरस त्योहार के उपलक्ष में ऐसे ऐसे कार्यक्रम ऐसे शुभ पर संबंधित काँलेजो के तरफ से कराया जाता है।

Leave a Reply