मुम्बई: गर्मी से जहा चारों तरफ हाहाकार मचा था वही मुम्बई मे सोमवार शाम इन्द्र देव ने अपनी कृपा बरसा दी। तेज हवाओं के झोको के साथ आज मुम्बई मे मानसून की पहली बारिश आखिरकार हो ही गयी। लोग 34℃ से लेकर 37℃ गर्मी से जुझ रहे जिसपर आज बारिश की छीटे ठंडक पहुचा गयी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार इस बार मानसून थोड़ी देरी से मुम्बई मे भले दस्तक दिया है पर 93% तक मानसूनी बारिश होने की सम्भावना है।
हर साल की तरह इस साल भी मुम्बईकर को जहा एक समस्या से निजात मिलना शुरू हुआ है, वही दूसरी समस्याओं का डर घर कर बैठ गयी हैं। यह अबकी बार ही नहीं हर बार होता हैं मानसून के पहले बीएमसी करोड़ों रुपए खर्च करने का बजट बनाती हैं, मुम्बई को बारिश के पानी के भराव से बचाने के लिए पर काम किसी भी साल पुरा नहीं होता।इस साल भी वही हुआ बीएमसी द्वारा लगभग 60% नालो की साफ सफाई का काम अभी बाकी रह गया है।जो जल जमाव का सबसे बड़ी समस्या बनती हैं और मुम्बईकरो के लिए रोजमर्रे मे चुनौती बनकर उभरती है।