कल्याण । भीषण गर्मी से बेहाल मुम्बई वासियों को जहां बारिश का इंतजार था वहीं बारिश अब आफत बनती जा रही हैं। 24 जून को दोपहर से शुरू रिमझिम बरसात ने रात को तकरीबन 11बजे के बाद से विकराल रुप जबसे अख्तियार किया तबसे दिन के 7बजे तक लगातार जारी है। आलम यह है कि सुबह सुबह विद्यार्थियो को विद्यालय जाने में, सभी काम धंधो पर जानेवाले में इस कदर भय व्याप्त हो गया है कि शायद जैसे तैसे काम पर पहुँच जाने के बाद भी वापस घर लौटते समय कही ट्रेन या अन्य संसाधनो की सेवांए डप्प ना पङ जाए। कलतक वरसात होने का इंतजार करते लोग मन ही मन बरसात को कोशने लगे है। यह सब गत वर्षो के भुगते तकलीफो के कारण ही उन सबके मन मे ऐसी आशंकाए होने लगी है।
बता दे कि मुंबई एवं उसके आसपास के उपनगरीय इलाको मे बरसात का जिक्र होते ही उस 26 जुलाई 2005 के दृश्य लोगो के जेहन मे याद आने लगते है जिसमे अनेको जान माल का नुकसान लोग भुगत चुके है।
थोङा भी घना बादल एवं घनघोर बरसात देख ही लोगो के मन मे भय व्याप्त हो जाता है।
आज सप्ताह का पहला दिन सोमवार होने के कारण लोग छुट्टी लेकर या अचानक काम पर नही जा पाने के निर्णय लेने मे हिचक महशूश कर रहे है। सङको के मरमम्तो के भी काम आधे अथूरे ही हुए है। अति आवश्यक कामो से घर से बाहर निकलनेवाले मन मशोश कर घर से बाहर निकल रहे है।
खबर लिखे जाने तक बरसात लगातार जारी है और फिलहाल दोपहर के बारह तक भी वारिश थम जाने की आशंकाए नही है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटो मे तेज बंद की चेतावनी मिल चुकी है, इन सबके कारण लोगो मे तेज बारिश के कारण विभिन्न क्षेत्रो मे जलजमाव हो जाने से आवाजाही मे बाधाँए उत्पन्न होने का खौफ ब्याप्त है।