Home मुंबई मुम्बई में स्कूल वैन में आग लगने से अफरातफरी

मुम्बई में स्कूल वैन में आग लगने से अफरातफरी

मुंबई :सेनापती बापट मार्ग पर इंडिया बुल्स के बिल्डिंग के सामने खङी वैन मे 19 जून के दोपहर अचानक भयंकर आग लगी जो कि अगल बगल के और गाङीवालो के अथक प्रयास के बावजूद भी जब वैन की आग बुझ न पाई थी। सूचना पाकर मौके पर अग्निशमन दल की दो गाङिया पहुँची तब जाकर खबर लिखने तक आग बुझी जिसमे किसी के भी घायल या हताहत होने की अभीतक सूचना नही मिली।

मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शी जौनपुर के आनंद तिवारी के अनुसार गाङी धू धू कर जल रही थी जिससे कि एक किलोमीटर तक के क्षेत्र के दायरे मे खङी गाङियो के चालक और मालक भी सकते मे आ गये थे। कभी कभी जलती वैन से ब्राम ब्राम की आवाजे भी आ रही थी जिससे कि पास से गुजर रहे पदयात्री और सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शनार्थी भी सहम जाते थे।

बता दे कि दादर पूर्व मे सेनापति बापट मार्ग नामक रोड की लंबाई माहिम पश्चिम से लेक एलफिंस्टन रोड एवं लोअर परेल तक की दूरी की है जिसपर हजारो गाङिया आवागमन करती रहती है या बतौर पार्किंग हेतु खङी रहती है।
उसी रोड पर पार्किग के जगह पर खङी एक स्कूल वैन मे यह हादसा हुआ था।

Leave a Reply