Home भदोही भदोही : मुम्बई से 4 लोग पहुँचे गाँव, मचा हड़कंप ग्रामीणों...

भदोही : मुम्बई से 4 लोग पहुँचे गाँव, मचा हड़कंप ग्रामीणों में दहशत

1045
0

मोढ़। भदोही कोतवाली के मोढ़ चौकी के अंतर्गत मकनपुर गांव में मुंबई से ट्रक से 4 लोग पहुंचे गांव मचा हड़कंप बताया जाता है कि मकनपुर गांव निवासी अमृत लाल यादव पुत्र स्वर्गीय मेवा यादव, रमेश यादव पुत्र हंसराज यादव ,अमरजीत यादव पुत्र मोहन यादव, जगदीप यादव पुत्र रंगधारी यादव बृहस्पतिवार को सुबह लोग मुंबई से ट्रक पर बैठकर गोपीगंज आ गए गोपीगंज से अपने घर पहुंचे ग्राम प्रधान से सम्पर्क करने पर प्राधान ने बताया की
उन लोगों ने बताया कि ट्रक पर दवा लदी थी जो कलकत्ता जा रही थी हम लोग उसी से गोपीगंज आगये और वहां से अपने गांव पहुंचे ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग तथा चौकी इंचार्ज मोढ़ सुनील यादव सहित एसडीएम भदोही को दिया ।इस पर चौकी इंचार्ज ने उन लोगों को रास्ते से ही चौकी पर बुलाया और उन लोगो को कड़ी हिदायत दी कि आप लोग 14 दिन प्राथमिक विद्यालय में क्वरेंटिंन रहे ।अगर इसमे किसी प्रकार की कोई लापरवाही मिली तो मुकदमा दर्ज कर अन्यत्र भेज दिया जाएगा।
सुरियावां से स्वास्थ विभाग की टीम आई थर्मल स्कैनिंग करके नाम पता नोट कर चली गई इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने मांग किया कि जब तक इन का ब्लड सैंपल लिया जाए उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक किसी से न मिलने दिया जाय उन लोगों के आने के बाद गांव वालों की भीड़ जमा हो गई इसकी सूचना पर एसडीएम ने आश्वासन दिया की ब्लड की जांच कराई जाएगी यह जानकारी ग्राम प्रधान मकनपुर बड़े लाल यादव ने दी। ग्राम प्रधान ने बताया कि उन लोगो को प्राथमिक विद्यालय मकनपुर में कोरन्टीन किया गया है।प्राधान ने कहा कि खाना नास्ता उन लोगो के घर से ही जायेगा।

Leave a Reply