Home भदोही मुम्बई: लोग बनाते रहे वीडियो और हमार पूर्वांचल ने बचायी जान

मुम्बई: लोग बनाते रहे वीडियो और हमार पूर्वांचल ने बचायी जान

3191
1
mumbai
सड़क पर घायल पड़े बुजुर्ग और उनकी एक्टिवा

ह्यूमन टुडे और हमार पूर्वांचल परिवार सिर्फ लोगों को खबरें देने का माध्यम ही बल्कि समाजसेवा में भी अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है। इसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला जब इस परिवार के सदस्य जय शुक्ला ने मानवता दिखाते हुये एक वृद्ध की जान बचाकर उसके घर तक पहुंचाया जबकि घटना के बाद लोग घायल का वीडियो बनाने में व्यस्त थे।

jay shukla
jay shukla

मूलत: भदोही जिले के जय शुक्ला वसई में रहते हैं। मंगलवार की रात जब वे मीरा रोड से वेस्टर्न हाईवे से वसई के निकले तो रास्ते में फाउन्टेन होटल से पहले एक 60 वर्षीय वृद्ध सड़क पर पड़े थे। हुआ यह था कि विल्सन शिवकर रोड पर बारिश के कारण हुये गढ्ढे को न देखने के कारण अपनी एक्टिवा से गिरकर घायल हो गये थे। उनकी एक्टिवा नेशनल हाईवे पर बीच में गिरी पड़ी थी और बुजुर्ग चौट लगने के कारण सड़क पर पड़ें कराह रहे थे।

 ह्यूमन परिवार
वसई के एक कार्यक्रम में ह्यूमन परिवार

जिससे मुम्बई से अहमदाबाद की तरफ जाने वाली लेन जाम हो गयी। कोई भी इनको मदत के लिए पास नहीं आ रहा था और लोग सिर्फ मोबाइल से फ़ोटो लेने व वीडियो बनाने में बिजी थे , लोगों का पास आना तो दूर कोई रुक भी नही रहा था, जय शुक्ला ने बुजुुर्ग को उठाकर तत्काल काशिमिरा में तैनात पुलिस योगेश जी से बात किया और इनको पुलिस की तुरंत सहायता मिली और इनको इनके घर नायगांव ड्राप किया गया। वृद्ध के घर पहुंचने पर घर वाले बहोत खुश हुए और आभार व्यक्त किया।

mumbai
नेशनल पार्क बोरीवली में एहसास फाउण्डेशन की तरफ से पौधरोपड़ करते डा. धीरज सिंह व जय शुक्ला

बता दें कि जय शुक्ला अहसास फाउण्डेशन नामक सामाजिक संगठन से जुड़ें हैं और कई सामाजिक क्रियाकलापों में सदैव भागीदारी निभाते हैं।

1 COMMENT

  1. नेक कार्य जय भाई द्वारा यह समाज के युवाओं के लिए एक।सिख है !

Leave a Reply