ह्यूमन टुडे और हमार पूर्वांचल परिवार सिर्फ लोगों को खबरें देने का माध्यम ही बल्कि समाजसेवा में भी अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करता है। इसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला जब इस परिवार के सदस्य जय शुक्ला ने मानवता दिखाते हुये एक वृद्ध की जान बचाकर उसके घर तक पहुंचाया जबकि घटना के बाद लोग घायल का वीडियो बनाने में व्यस्त थे।
मूलत: भदोही जिले के जय शुक्ला वसई में रहते हैं। मंगलवार की रात जब वे मीरा रोड से वेस्टर्न हाईवे से वसई के निकले तो रास्ते में फाउन्टेन होटल से पहले एक 60 वर्षीय वृद्ध सड़क पर पड़े थे। हुआ यह था कि विल्सन शिवकर रोड पर बारिश के कारण हुये गढ्ढे को न देखने के कारण अपनी एक्टिवा से गिरकर घायल हो गये थे। उनकी एक्टिवा नेशनल हाईवे पर बीच में गिरी पड़ी थी और बुजुर्ग चौट लगने के कारण सड़क पर पड़ें कराह रहे थे।
जिससे मुम्बई से अहमदाबाद की तरफ जाने वाली लेन जाम हो गयी। कोई भी इनको मदत के लिए पास नहीं आ रहा था और लोग सिर्फ मोबाइल से फ़ोटो लेने व वीडियो बनाने में बिजी थे , लोगों का पास आना तो दूर कोई रुक भी नही रहा था, जय शुक्ला ने बुजुुर्ग को उठाकर तत्काल काशिमिरा में तैनात पुलिस योगेश जी से बात किया और इनको पुलिस की तुरंत सहायता मिली और इनको इनके घर नायगांव ड्राप किया गया। वृद्ध के घर पहुंचने पर घर वाले बहोत खुश हुए और आभार व्यक्त किया।
बता दें कि जय शुक्ला अहसास फाउण्डेशन नामक सामाजिक संगठन से जुड़ें हैं और कई सामाजिक क्रियाकलापों में सदैव भागीदारी निभाते हैं।
नेक कार्य जय भाई द्वारा यह समाज के युवाओं के लिए एक।सिख है !