Home मुंबई मुम्बई: आखिर यह लापरवाही किसकी ? ठेकेदार की अथवा रेल्वे के आला...

मुम्बई: आखिर यह लापरवाही किसकी ? ठेकेदार की अथवा रेल्वे के आला अफसर की

hamara purvanchal

कल्याण :कर्जत के तरफ जानेवाले पहला ही उपनगरीय स्टेशन विठ्ठलवाङी का हालात महीनों से इस कदर हो गया है कि स्टेशन पर गङे हुए खंम्भो के नीचे बने हुए चबूतरो पर सैकङो यात्री बैठकर विलम्ब से चलनेवाली गाङियो का इंतजार करते थे उसे तोङने का न जाने किस अधिकारी ने फरमान दे दिए है जिन चबूतरो की टाईसे महीनो पहले से तोङी गयी है जिसका मरम्मत आज तक नही हुआ है जिस कारण यात्रियो में नाराजगी है।

बता दें कि उक्त स्टेशन से रोजाना लाखो यात्री मुंबई तथा पुणे भाया कर्जत के तरफ भी यात्रा करते है जिन्हे दोपहर को तेज लोकल गाङियो हेतु पौने पौने घंटो तक इंतजार करना पङता है जिस कारण खङे खङे से उकता जानेवाले यात्री इन चबूतरो पर तनिक सुस्ता लेते थे परंतु रक्षाबंधन के त्योहार से पहले ही तोङी गयी इन चबूतरो की अभीतक मरम्मत न हो पाने से लोगो के पहनावे मे धूल चिपक जाते है जिससे कि यात्रियो का मुड उखर जाना स्वाभाविक है।

बतातें चलें कि बरसात के पानी की सिवरेज लाईने इसी चबूतरो के नीचे से होकर गुजरती है जिस अभिप्राय से इसे तोङा गया है परंतु जिस आनन फानन मे इसे क्षत विक्षत किया गया उसी तरह इसे ठीकदार या आला अफसर के अधिकारियो को इसे बनवा देना चाहिए ताकि यात्रियो को कोशने या कोपभाजन से बचा जा सके।

Leave a Reply