मुंबई। उत्तर भारतीय महासंघ के मुंबई अध्यक्ष डॉ मनोज दुबे ने मुंबईकरों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कुछ उपभोक्ताओं को कहना है कि बिजली के बिल को सामान्य राशि से लगभग तीन गुना तक बढ़ाया गया है, जबकि कुछ उपभोक्ताओं ने असामान्य रूप से बिजली बिल में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी चिंता के साथ-साथ नाराजगी जाहिर की है। मुंबई, थाना, पालघर सहित नवी मुंबई क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एमएसइडीसीएल के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। डॉ मनोज दुबे ने कहा कि टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कई निवासियों को 8 हजार और 9 हजार रुपए वाले पिछले बिल की तुलना में 31 हजार रुपए का मासिक बिल मिला है।
कई उपभोक्ताओं ने ट्विटर पर बिजली बिल में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड और मुंबई में अडानी बिजली के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की और मांग की है कि जल्द से जल्द उपभोक्ताओं के बिल माफ किये जाएं।