16 जून 2019 को मुम्बई से पहुंची मशहूर और मा’रूफ शायरा अल्का जैन ‘शरर’ साहिबा के एज़ाज़ में एक एज़ाज़ी नशिस्त सगीर फ़ातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज आगरा में मुंक़्किद की गयी। जिसकी सदारत जनाब हाजी जमील क़ुरैशी साहब (शोऐब मोहम्मदिया इंटर कॉलेज) ने की। निज़ामत के फ़र्ज़ को जनाब शाहिद नदीम साहब ने बड़ी ख़ूबसूरती अंजाम दिया। मेहमान-ए-ख़ुसूसी की हेसियत से मोहतरम आली जनाब उस्ताद ज़ीरो बांदवी ने शिरकत की, इस शानदार और ख़ूबसूरत प्रोग्राम के कंवीनर और रूह-ए-रवाँ का शरफ़ चाँद अकबराबादी हिस्से में आया।
मुंफ़रिद लहजे में उर्दू ग़ज़ल कहने वाले मोहतरम जनाब दाऊद इक़बाल साहब ने इस प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए अपना भरपूर ता’व्वुन दिया।
प्रोग्राम का आग़ाज़ अकबराबाद (आगरा) की पूरे हिंदोस्तान में नुमाइंदगी करने वाले मख़मली और दिल आमेज़ तरन्नुम के मालिक जनाब अनवर अमान अकबराबादी साहब ने नात-ए-पाक से किया और रोमानी अशआर से प्रोग्राम को रूह-ओ-जाँ दोनो बख़्शीं, वहीं से पूरा प्रोग्राम बुलंदियों के उफ़क पर पहुँचता चला गया और इक्तताम उस्ताद ज़ीरो बांदवी के तंज़-ओ-मिज़ाह के कलाम से हुआ। इस प्रोग्राम में चार चाँद लगाने के लिए अकबराबाद की जिन मशहूर मा’रूफ़ हस्तियों ने शिरकत की उनके नाम:-
उर्दू ऐकेडमी के जुड़े मोहतरम जनाब राही सिरसवी साहब, हिंदी साहित्य में ग़ज़ल का मुंफ़रिद लहजा रखने वाले मोहतरम जनाब अशोक रावत साहब, मोहतरम जनाब दाऊद इक़बाल साहब, जनाब ख़ान राशिद ख़ान साहब, जनाब त्रिमोहन तरल साहब, जनाब संजीव गौतम साहब, जनाब ज़ाकिर सरदार साहब, जनाब हारून अकबराबादी साहब, जनाब सुधांशू साहिल साहब, जनाब भरत दीप माथुर साहब, जनाब दीपक सरीन साहब, मोहतरमा कांची सिंघल साहिबा, मोहतरमा पूनम ज़ाकिर साहिबा।
इस प्रोग्राम को ज़बरदस्त कामयाबी आगरा की मीडिया में चर्चा का विषय रही।