कल्याण । तहसील के पूर्व में स्थित प्रसिद्ध रिहायशी क्षेत्र लोढा निलजे के आवासीय परिसर में रहनेवाले हिन्दीभाषी जनता परिषद परिवार के अमित कुमार (कंचन) सिंह की सफेद रंग की फार्चयूनर गाङी क्रमांक MH-05 CA 3125 बुधवार 13 मार्च की रात में चोरी हो गयी थी।
बता दें कि 14 मार्च को सुबह अपने आवासीय परिसर सें अचानक इस तरह से गायब गाङी को देख श्री सिंह मायूस हो गये। लेकिन उन्होने हिम्मत नही हारी और चोरी हुई गाङी के खोजबीन में सक्रिय हो गये। जिस क्रम में उन्होने परिषद के अध्यक्ष विश्वनाथ दुबे एवं अन्य साथी सदस्यो के साथ विभिन्न वाटस्प ग्रूपो में इसकी सूचनाँए प्रसारित कराए।
तत्पश्चात उन्होने डोम्बिवलि पूर्व के मानपाढा पुलिस आफिसर शिंगटे से सम्पर्क कर उन्हें पूरे मामलो से अवगत कराए। इस प्रक्रिया में उनकी गाङी में लगा जी पी एस उस वक्त बंद मिला।परंतु उक्त पुलिस अधिकारीगणो के सहयोग से कंपनी द्वारा जी पी एस चालू कराए।
जिसकी भनक लगते ही गाङी चुरानेवाले चोर मुंबई के माहिम क्षेत्र में गाङी छोङकर फरार हो गये। जिसकी सूचना प्रक्रिया द्वारा जानकारी मिलते ही सशक्त पुलिस अधिकारी श्री शिंगटे एवं गाङी के मालिक श्री सिंह ने वहां से अपनी गाङी ले आए।
जिसकी जानकारी परिषद के अध्यक्ष श्री दुबे तथा परिषद परिवार के सदस्य भुक्तभोगी श्री सिंह के द्वारा प्राप्त हुई जिन्होने मानपाढा पुलिस अधिकारी के द्वारा मिले हुए सहयोग हेतु बहुत तारीफें की एवं बहुत-बहुत आभार भी प्रकट करने की इच्छा जताए।