पार्टी की नीतियों को घर—घर पहुंचाने में जुटे
जिले की चर्चित विधानसभा सीट ज्ञानपुर से किया टिकट की दावेदारी
भदोही। वैश्विक महामारी कोरोना काल में बिना झिझक लोगों की मदद करने और गरीबों के पेट भरने में जुटने के बाद चर्चित हुये मुनेश्वर गुप्ता ने पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अब जिले की सबसे चर्चित सीट ज्ञानपुर विधानसभा से सत्ताधारी पार्टी भाजपा से टिकट की मजबूत दावेदारी कर रहे हैं। उनका दावा है कि अपने सामाजिक कार्यों और सरकार की नीतियों के चलते ज्ञानपुर विधानसभा की सीट भाजपा के खाते में डालने का काम करेंगे।
गौरतलब हो कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद जो संभावित प्रत्याशी हैं वह लोगों के घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं। सभी संभावित प्रत्याशी अपनी दावेदारी को पुख्ता करने के लिये जहां लखनउ दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं, वहीं जनता के बीच जाकर मतदाताओं का मन भी टटोलने में लगे हुये हैं। भदोही जनपद में भारतीय जनता पार्टी से ज्ञानपुर विधानसभा के लिए टिकट के दावेदार मुनेश्वर गुप्ता इन दिनों तेजी से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचा रहे हैं।
बताते चलें कि भदोही जनपद में 3 विधानसभा सीटें हैं जिनमें सबसे चर्चित सीट ज्ञानपुर विधानसभा है। इस सीट पर लंबे समय से भाजपा का खाता नहीं खुला है। पिछले चार पंचवर्षीय से ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा अपना कब्जा बरकरार रखें हुये हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं भाजपा से टिकट मांग रहे मुनेश्वर गुप्ता इन दिनों डोर टू डोर जाकर पार्टी के लिए समर्थन मांग रहे हैं वह लोगों के घर-घर पहुंचकर पार्टी की नीतियों के विषय में लोगों को अवगत करा रहे हैं योगी – मोदी सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं उनके विषय में लोगों को जानकारियां दे रहे हैं। मुनेश्वर गुप्ता का कहना है कि योगी जी ने पूरे प्रदेश में चौमुखी विकास किया है अगर पार्टी ने उनको मौका दिया तो वह अपने क्षेत्र में विकास की एक बड़ी रूपरेखा पर काम करेंगे।
बता दें कि समाज सेवी व भाजपा नेता मुनेश्वर गुप्ता मूल रूप से कुसौली गांव के रहने वाले हैं काफी दिनों से समाज सेवा में जुटे हुए हैं। वे वार्ड नंबर 11 से जिला पंचायत सदस्य हैं। मुनेश्वर गुप्ता भारतीय जनता पार्टी ज्ञानपुर विधानसभा सीट से पार्टी से टिकट भी मांग रहे हैं उनका कहना है कि पार्टी अगर उन पर भरोसा करती है तो ज्ञानपुर विधानसभा के चौमुखी विकास के लिए आगे रहेंगे। पिछले काफी दिनों से विधानसभा चुनाव की तैयारी में भुनेश्वर गुप्ता लगातार लोगों से जनसंपर्क में है। लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं अब बस इंतजार है कि पार्टी उनको अगर भाजपा से उम्मीदवार घोषित करती है तो ज्ञानपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे ।
मुनेश्वर गुप्ता चर्चा में तब आए जब कोरोना काल में गरीब बेसहारा असहाय लोगों की मदद किए। लगातार लोगों के बीच पहुंचकर लोगों के दुख सुख को सुना ।उसके बाद जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते अब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी से संभावित उम्मीदवार हैं। उनके समर्थकों का मानना है कि मुनेश्वर गुप्ता सरल स्वभाव के एक युवा नेता हैं। नेतृत्व क्षमता इनके अंदर हैं। विधायक के रुप में उनके समर्थक उनको देखना चाहते हैं। दावा किया जा रहा है कि अपने सामाजिक कार्यों से लोगों के बीच पैठ बना चुके श्री गुप्ता एक ऐसे दावेदार हैं जो ज्ञानपुर से भाजपा का खाता खोल सकते हैं।