भदोही जनपद में विधानसभा चुनाव को लेकर इनदिनों तैयारी तेजी से जारी है भदोही में सातवें चरण में चुनाव होना है जो संभावित प्रत्याशी हैं वह लगातार मतदाताओं के बीच पहुंचकर अपने लिए समर्थन जुटा रहे हैं । इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशी मुनेश्वर गुप्ता भी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में गांव गांव घर घर जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। श्री गुप्ता सिर्फ उपलब्धियां ही नहीं गिना रहे बल्कि भाजपा की जीत के लिये उन्होंने गंगा पूजन भी किया।
बता दें कि भदोही जनपद में सातवें चरण में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है जनपद में तीन विधानसभा में हैं जिसमें ज्ञानपुर सदर विधानसभा हॉट सीट मानी जाती है जहां से बाहुली विधायक विजय मिश्रा चार बार से विधायक है। वर्तमान में विजय मिश्रा आगरा जेल में बंद है जिसके चलते ज्ञानपुर सीट हमेशा चर्चा में रहती है, ज्ञानपुर में विभिन्न पार्टियों के जो संभावित प्रत्याशी है अपना जनसंपर्क तेज कर दिए हैं। आदर्श आचार संगीता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए संभावित प्रत्याशी अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में लगातार समर्थको व वोटरों से संपर्क में हैं। कोरोना की गाइड लाइन का ख्याल रखते हुए भाजपा से संभावित प्रत्याशी मुनेश्वर गुप्ता भी अपने समर्थकों से लगातार संपर्क में हैं। बुधवार को रामपुर गंगा घाट पहुच कर गंगा पूजन की और इलाके में बिंद समाज, समाज और निषाद समाज के लोगों से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन मांगा है और उनकी समस्या सुनकर हर संभव मदद की बात कही है वही रामपुर गंगा घाट पर पक्का पुल बनाने की बात को लेकर उन्होंने कहा है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने रामपुर में गंगा नदी पर पक्का पुल बनाने की घोषणा पूर्व में ही कि है भाजपा सत्ता में आती है तो पक्का पुल का निर्माण जल्द करवाया जाएगा जिससे आस पास के लोगों की समस्या दूर हो जाएगी वही पुल के बनने से जनपद में व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा ज्ञानपुर विधानसभा से भाजपा के संभावित प्रत्याशी मुनेश्वर गुप्ता इन दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगो मिलते है और समर्थन जुटा रहे हैं उनका कहना है की प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की उपलब्धियो को जन-जन तक पहुंचा रहा हू भदोही जनपद की तीनो विधानसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहराना है जिसके चलते लगातार निरंतर जनता जनार्दन के बीच हूं बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए लोगों से सोशल मीडिया के माध्यम से भी लगातार संपर्क में हूं और लोगों से अपील भी कर रहा हूं कि लोग सावधानी बरतें मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेता मुनेश्वर गुप्ता ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अगर उन पर भरोसा जताया तो विधानसभा का चौमुखी विकास करूंगा मुनेश्वर गुप्ता भारतीय जनता पार्टी से ज्ञानपुर विधानसभा से प्रबल दावेदार हैं और पार्टी के रीति नीति पर विश्वास करते हुए लगातार जनता के बीच हैं।