Home मिर्जापुर नगर पालिका ‘स्वच्छता सैनिकों’ ने लिया स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प, बसन्त...

नगर पालिका ‘स्वच्छता सैनिकों’ ने लिया स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प, बसन्त पंचमी के अवसर पर की घाटों पर सफाई

रिपोर्ट-रामलाल साहनी

मिर्जापुर- विन्ध्याचल सभासद पति संगम त्रिपाठी और मुख्य सफाई निरीक्षक दया सागर के नेतृत्व में नगर पालिका के 60 ‘स्वच्छता सैनिकों’ यानी सफाई कर्मियों ने एक साथ विंध्याचल के सभी घाटों पर सफाई कर एक मिसाल कायम किया। इस सामूहिक कार्य को देख कर गंगा घाट पर आए यात्री और स्थानीय लोगों भी बड़े आश्चर्य से यह सब देख रहे थे कि आखिर आज गंगा घाट पर कौन आने वाला है जो इतनी वृहद और बड़े ही जोर-शोर से सफाई कर्मी अपने कार्य को अंजाम दे रहे है।

बताया जा रहा है कि यही आलम गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर भी दिखा। हर जगह सफाई कर्मी अपने कर्तव्य को बड़ी निष्ठा पूर्वक और बड़े ही जिम्मेदारी से पूरा करने में लगे थे, जिससे लगभग पूरे विन्ध्य धाम में सफाई का नजारा दिख रहा था।

हर जगह सफाई की झलक देख कर लोग बड़े ही आश्चर्य में थे। लोगों के मन में प्रश्न था कि कोई मन्त्री या कोई बड़ा अधिकारी आने वाला है क्या? लेकिन जब नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल से इस सम्बन्ध में वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि “नगर पालिका आपके सेवा में सदैव तत्पर है, और हमें जनता के सहयोग की हमेशा अपेक्षा रहती है। क्योंकि किसी भी राष्ट्र, समाज, गांव के विकास का श्रेय वहां के नागरिकों को जाता है।

इस प्रकार से किसी राष्ट्र, समाज अथवा गांव की पहचान उसके अच्छे और जिम्मेदार नागरिकों से होता है, इसलिए नगर पालिका आपके सहयोग की सदैव अपेक्षा रखता है।” मुख्य सफाई निरीक्षक दया सागर और सफाई नायक आशीष कुमार से वार्ता हुई तो उन्होंने बताया कि अब से प्रयास रहेगा कि इसी प्रकार से हमारे सफ़ाई कर्मी निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

सभासद पति संगम लाल त्रिपाठी ने बताया कि नगर पालिका के सभी सफाई कर्मी और नगर पालिका के सभी अधिकारी और कर्मचारी से अपने कार्यों को बड़े दृढ़ और संकल्पित होकर कर रहे हैं, लेकिन आम जनता का सहयोग न मिलने की वजह से स्थिति थोड़ी गंभीर हो जाती है। आज के अच्छे समाज के लिए और अच्छा परिवेश के लिए अच्छे नागरिकों का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि अच्छे समाज की और अच्छे परिवेश के लिए अच्छे नागरिक एक दूसरे के पूरक है, बिना इन दोनों के तालमेल के समाज मे अच्छे वातावरण की कल्पना ही नहीं की जा सकती।

इस दौरान विंध्याचल के प्रमुख समाजसेवी विजय द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply