Home जौनपुर जौनपुर के खुदौली में यूपी टीईटी परीक्षा देते पकड़ा मुन्नाभाई

जौनपुर के खुदौली में यूपी टीईटी परीक्षा देते पकड़ा मुन्नाभाई

315
0

जौनपुर। सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में यूपी टेट परीक्षा के प्रथम पाली में दूसरे अभ्यर्थी के नाम पर परीक्षा दे रहा एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। कालेज के केंद्र व्यवस्थापक ने इस मुन्ना भाई को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया। क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में बनाए गये परीक्षा केंद्र पर सुबह की पाली की टीईटी परीक्षा निर्धारित समय पर शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने के बाद केंद्र व्यवस्थापक अनिल कुमार उपाध्याय सहयोगियों के साथ परीक्षार्थियों की जांच कर रहे थे। तभी एक कक्ष में प्रवेश पत्र की जांच करने के दौरान एक परीक्षार्थी का चेहरा प्रवेश पत्र की फोटो से मिलान न होने पर केंद्र जांच टीम को संदेह हो गया।

जानकारी होने पर कक्ष में पहुंचे केंद्र व्यवस्थापक अनिल कुमार उपाध्याय ने डाक्यूमेंट से मिलान कर उससे पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दिया। तबतक एसडीएम राजेश कुमार वर्मा भी पहुंच चुके थे। पूछताछ में उसने अपना नाम आदित्य कुमार पुत्र सिन्टू निवासी मदनपुर थाना एकगंगर सराय जिला नालंदा बिहार बताया। वह निखिल यादव पुत्र श्यामले निवासी अहरपुर थाना खुटहन जौनपुर के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक अनिल कुमार उपाध्याय की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply