Home मुंबई 17 फरवरी को ठाणे में होगा संगीत संध्या एवं भव्य कवि सम्मेलन-रामजीत...

17 फरवरी को ठाणे में होगा संगीत संध्या एवं भव्य कवि सम्मेलन-रामजीत गुप्ता

478
0

ठाणे। संगीत साहित्य मंच के संस्थापक एवं कार्यक्रम के संयोजक रामजीत गुप्ता ने बताया कि 17 फरवरी दिन सोमवार सायं 7:30 से काशीनाथ घाणेकर नाट्यमंदिर (मिनी), हिरानंदानी मिडोज मानपाढ़ा,ठाणे (पश्चिम) में संगीत संध्या एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार विधु भूषण विद्या वाचस्पति करेंगे। सह-संयोजक नागेन्द्र नाथ गुप्ता ने बताया कि संगीत संध्या का आगाज़ गीतकार शिवम पांडे एवं नंदिनी तिवारी करेगी।

कवि सम्मेलन में मुंबई एवं ठाणे से साहित्यकारों में कमलेश पाण्डेय तरूण, राजीव मिश्रा राजेश दुबे “अल्हड़ असरदार”, आर पी सिंह “रघुवंशी”, आरती सैया हिरांशी, सदाशिव चतुर्वेदी “मधुर”, अरूण मिश्रा “अनुरागी”, शारदा प्रसाद दुबे,ज्ञानचंद ज्ञान, विनय शर्मा “दीप” एवं त्रिभुवन के गीतों, गज़लों, छंदों से रसिक रस विभोर होंगे।उक्त कार्यक्रम का संचालन उमेश मिश्रा अपने बेहतरीन अंदाज़ में करेंगे। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

Leave a Reply