Home मुंबई संगीत साहित्य मंच की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न

संगीत साहित्य मंच की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न

434
0

ठाणे। संगीत साहित्य मंच की मासिक काव्यगोष्ठी शनिवार 9 नवम्बर 2019 को संस्था के संयोजक रामजीत गुप्ता के निवास स्थल पर आर पी सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई। गोष्ठी का संचालन उमेश मिश्रा ने चिरपरिचित अंदाज से भगवान श्रीराम जी के मधुर गीत से किया।

तदुपरांत श्री अरुण मिश्रा अनुरागी ने भोजपुरी में कई सुंदर गीतों से समां बांध दिया। श्री सदाशिव चतुर्वेदी मधुर जी ने श्रृंगार रस और उत्तर प्रदेश की विशेषताओं को अपने रचना पाठ में स्थान दिया जो खूब सराहा गया। श्री रामजीत गुप्ता ने रावण को ले कर आज के महौल पर तीखा व्यंग प्रस्तुत किया।आरती सैय्या “हिरांंशी”ने हिंदी गुजराती गजलों से वाहवाही लूटी। नागेंद्र नाथ गुप्ता ने समाजिक संदर्भ में अपनी ग़ज़लें पेश की। श्री बैजनाथ शुक्ला जी ने छोटे छोटे चुटकीले अशआर पेश किये। श्री राजेश दुबे असरदार ने अपने तीखे अंदाज से वीर रस की कविताएं प्रस्तुत की।

श्री रघुवंशी जी ने गांव देहात की उम्दा रचनाएं सुनायी और अंत में उमेश मिश्रा ने सस्वर कविता पाठ किया। कार्यक्रम का समापन श्री रघुवंशी जी के अध्यक्षीय भाषण और आभार प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply