मुम्बई एक सपनों का शहर जो कब हादसों का शहर बन जाये कहा नहीं जा सकता है। सपनों के इस शहर में अपने भाग्य को चमकाने आये युवाओं को कौन सी घटना अपने आगोश में समेट ले कहा भी नहीं जा सकता है। ऐसा ही हुआ मानसी दीक्षित के साथ जो फिल्म और माडलिंग की दुनिया में कदम जमाने मुम्बई आयी थी। वह अकेले अपने मुस्लिम दोस्त के घर गयी और उसकी लाश मलाड में एक सूटकेश के अंदर मिली।
बता दें कि झाड़ियों में पाए गए एक सूटकेश में एक युवती की लाश के टुकड़े मिलने से हड़कम्प मच गया। मृतका 20 साल की मॉडल मानसी दीक्षित थी। बैग में लाश मिलने के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मुजम्मिल सईद के रुप में हुई है। वह और मृतका दोस्त थे।
पुलिस ने बताया कि मानसी राजस्थान के कोटा की रहने वाली थी और पिछले करीब 6 महीने से मुम्बई के अंधेरी में रह रही थी। सईद और मानसी के बीच दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। मानसी दीक्षित पेशे से मॉडल थी। वह फिल्मों में भी काम की तलाश कर रही थी। आरोपी मुजम्मिल सईद ने पुलिस को बताया कि हादसे के दौरान मानसी उसके फ्लैट में थी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और गुस्से में मुजम्मिल ने मानसी के सिर पर स्टूल मार दिया जिससे अनजाने में मानसी की मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि सोमवार की दोपहर झाड़ी में लावारिस सूटकेस पड़े होने की सूचना पर जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बैग के अंदर एक महिला की लाश थी जिसके सिर पर चोट थी।