Home भदोही भदोही में मुस्लिमों ने किया हिन्दू का रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार

भदोही में मुस्लिमों ने किया हिन्दू का रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार

3277
1

भदोही। भारतीय राजनीति अपने वोट के लिये समाज में नफरत फैलाने का भले ही कितना प्रयास किया है किन्तु आज भी दोनों वर्ग में ऐसे लोग हैं जो अपने प्रयास से एकता को मजबूत करने का हमेशा प्रयास करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला भदोही में देखने को मिला जब एक बेसहारा हिन्दू मजदूर का मुस्लिमों ने हिन्दू रीतिरिवाज से अंतिम संस्कार किया और तेरहवीं करने के लिये तैयारी शुरू कर दी है।

जब देश की संसद में संविधान की कसम खाकर धर्मनिरपेक्ष राजनीति का दावा करने लोग जय श्री राम और अल्ला हू अकबर का नारा लगाकर संसद की गरिमा भंग कर रहे हों, ऐसे में आम जनता से एकता की कितनी उम्मीद की जा सकती है। लेकिन हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब का मिसाल प्रस्तुत करने वाली कालीन नगरी में एक ऐसा वाकया हुआ जिसकी लोग तारीफ करते नहीं अघा रहे हैं।

समाजसेवी अमजद अहमद ने बताया कि करीब 10 साल पहले जौनपुर निवासी मुरारीलाल श्रीवास्तव भदोही आया और काम ढूंढ़ने लगा। इसी दौरान वह नगर के हरीरामपुर गांव में जे.संस पोल्ट्री फार्म में पहुंचा और काम मांगा। उसने कहा कि वह अकेला है। उसके घर पर कोई नहीं है। फर्म के संचालक इरफान अहमद खान और फरीद अहमद खान ने उसे काम पर रख लिया। 13 जून को मुरारीलाल की सांप काटने से मौत हो गयी। उसके बाद इरफान ने उसके शव का अंतिम संस्कार पूरे रीतिरिवाज से भोगांव घाट पर किया। 25 जून को उसकी तेरहवीं है जिसकी तैयारी की जा रही है और आसपास के गांवों में निमंत्रण भेजा गया है। इस कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

1 COMMENT

Leave a Reply