भदोही लोकसभा चुनाव में 32 लोगो ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें 31पुरूष और एक महिला प्रत्याशी सुमन बारी थी। जिसका बुधवार को पर्चा भी खारिज हो गया।
सुमन बारी ने कहा कि मै एक गरीब, पिछडी व महिला प्रत्याशी हूं इसी कारण सत्ता के इशारे पर मेरा नामांकन रद्द किया गया। अधिकारी ने मुझे पांच घंटे तक बैठाये रखा लेकिन मुझसे मिले नही। नामांकन के समय मेरा तीन-तीन बार पर्चा देखा गया और मुझे बधाई दी गई।
मीडिया के सामने मेरा फोटो खीचा गया और बुधवार को मै क्षेत्र में अपना प्रचार कर रही थी तब मुझे सूचना मिली और मै मुख्यालय पहुंची लेकिन अधिकारियों ने मेरी एक बात न सुनी। सुमन बारी ने कहा कि इस बात को लेकर मै हाइकोर्ट से स्टे लूंगी। मेरे साथ अन्याय हुआ है।