Home भदोही सार्वजनिक स्थानों से प्लास्टिक उठाकर माय होम इडिया ने स्वच्छता का दिया...

सार्वजनिक स्थानों से प्लास्टिक उठाकर माय होम इडिया ने स्वच्छता का दिया संदेश

मोंढ़। सिंगल यूज़ प्लास्टिक से भारत मुक्ति अभियान पर माय होम इंडिया भदोही यूनिट ने आज प्रसिद्ध धनुष यज्ञ मेला की बारी मंदिर परिसर में जागरूकता अभियान करके। सिंगल यूज प्लास्टिक जो एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दी जाती है उसे उठा कर के डस्टबिन में डाल कर यह संदेश दिया। कि हमें अपने पास पड़ोस पडे सिंगल यूज प्लास्टिक को उसे उचित स्थान पर फेंकना चाहिए। कार्यक्रम में यह भी बताया की सिंगल यूज प्लास्टिक को अब हमें बाय-बाय बोलना। प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक है। पशु इसे खा कर गंभीर बीमारी का शिकार बन रहे हैं। वहीं मिट्टी में यह न सढ़ने वाली प्लास्टिक जमीन को बंजर बना रही है फसल उत्पादन कम हो रहे हैं।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इस मुहिम से जुड़ कर माय होम इंडिया सिंगल युज प्लास्टिक पर लगातार जागरूकता के कार्यक्रम कर रही है। लोग प्लास्टिक का उपयोग ना ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहें। इस मौके पर माय होम इंडिया भदोही यूनिट के जिला संयोजक सुशील कुमार मिश्रा, पीयूष श्रीवास्तव, हितेंद्र श्रीवास्तव, दिलीप मौर्य, शिवलाल मौर्य, भाई लाल प्रजापति, देवानंद दुबे, आदर्श गौतम, शिवमणि यादव आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply