लक्ष्य न ओझल होने पाये कदम मिलाकर चल।
सफलता तेरी कदम चूमेगी आज नही तो कल।।
भदोही का एक जाबांज धावक, गुदड़ी का लाल जो एक हजार किमी की स्वच्छता मैराथन के द्वारा लोगों को संदेश देने के लिए भदोही से 1नवम्बर को निकला और मंगलवार को 20वें दिन दिल्ली पहुंच गया। 21नवम्बर को गांधी समाधि स्थल राजघाट पर स्वच्छता शपथ के साथ नायब के स्वच्छता मैराथन का समापन होगा।
मालूम हो कि भदोही जिले के अभोली ब्लाक के कनकपुर गांव निवासी धर्मराज बिन्द का पुत्र जो भदोही के नेहरू युवा केन्द्र से प्रेरित होकर सामाजिक कार्यो में बढ चढकर हिस्सा लेता रहा और लोगो को जागरूक करने के लिए एक नायाब तरीका निकाला और भदोही से दिल्ली तक दौड़ते हुए अपने मैराथन को पूरा करने से मात्र एक कदम दूर है।
नायब अपने मैराथन के दौरान जौनपुर, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, एटा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतबुद्धनगर, गाजियाबाद से होते हुए मंगलवार को दिल्ली पहुंचा। जहां पर
नायब बिन्द को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने सम्मानित किया। मंगलवार को स्वच्छता मैराथन के 20वें दिन गांधी स्मृति संस्थान नई दिल्ली में भदोही जिले के धावक नायब बिन्द का जोरदार स्वागत किया गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के उपाध्यक्ष श्री दिनेश प्रताप सिंह ने सम्मानित किया।इस मौके पर डॉ अमरेंद्र कुमार दुबे (सचिव, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय), श्री असित सिंह (संयुक्त सचिव), ए राजा (महानिदेशक नेहरू युवा केन्द्र सन्गठन), श्री दिनेश प्रताप सिंह, (उपाध्यक्ष), श्री वीरेंद्र खत्री(राज्य निदेशक दिल्ली), आर एन त्यागी,(जिला युवा समन्वयक) और राजेश कुमार (जिला युवा समन्वयक,दिल्ली) समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इसके पूर्व नायब को सभी जिलों में अधिकारियों, समाजसेवियों, नेताओं ने सम्मानित किया। नायब ने बताया कि पुरे स्वच्छता मैराथन के दौरान नेहरू युवा केन्द्र व स्थानीय प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला।
भदोही के इस लाल के इस मिशन की प्रशंसा हर जगह हो रही है और नायब बिन्द का यह जागरूकता फैलाने का नायाब तरीके की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। समाज के प्रति सभी युवाओं को आगे आकर अपने कार्यों से एक नई मिशाल पेश करने की जरूरत है।
नायब ने मैराथन के दौरान हर जानकारी को जिले में पहुंचाने के लिए हमार पुर्वांचल की प्रशंसा की और कहा कि हमारा पुर्वांचल ने सबसे ज्यादा हमारे मैराथन की जानकारी जनपद में दिया इतना किसी ने नही दिया।