Home भदोही नगरपालिका भदोही: कमाई नहीं तो काम नहीं

नगरपालिका भदोही: कमाई नहीं तो काम नहीं

721
0
bhadohi

लक्ष्मीशंकर पाण्डेय

अपने कालीन के हुनर से दुनियां में भारत का सिर उंचा करने वाली भदोही के सोये सौभाग्य को शायद वे ही लोग जगाने से रोके हुये हैं। जिनके कंधे पर इसके इसके विकास और जन सुविधाओं को सुलभ करने की जिम्मेदारी है। दावा— प्रतिदावा में करोड़ों की योजना परियोजना की घोषणा करने वाली नगर पालिका का सारा ध्यान उन्हीं कामों पर रहता है जहां से उन्हें पर्दे के ओट से मोटी कमाई की उम्मीद रहती है। शुरू से ही चलती आयी यह परम्परा आज भी अपने राह पर है।

यहीं कारण है कि भीषण गरमी के दौर में भी नगर नगर पालिका सार्वजनिक रूप से कहीं पानी का इंतजाम नहीं कर पायी है। पूरे नगर में घूमने के बाद भी आपको एक भी जगह ऐसी नहीं मिलेगी जहां आप अपना प्यासा गला तर कर सकें। जन जरूूरत की तीन चीजें होती हैं। जिसमें पहली जरूरत पानी ही है। दूसरी व तीसर जरूरत मूत्रालय व शौचालय की होती है। जिसका अभाव नगर की नासूरी समस्या है।

10 किलोमीटर वर्ग के नगर में आपको एक भी मूत्रालय या शौचालय नजर नहीं आयेगा। इसके पीछे नगरपालिका की अमानवीय सोच ही मानी जायेगी। जिसे जनता से जुड़ी सीधी जरूरतों की फिक्र ही नहीं है। इसका सारा ध्यान ऐसे कार्यो ऐसे कार्यों में लगा रहता है। जहां से नपा के लोगों के पाकेट वजनी होने की संभावना है।

Previous articleसावधान : भदोही आना है तो पानी साथ लायें! वरना …
Next articleआखिर क्यों मौत को गले लगाया युवक
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल डेस्क एक टीम है जो कि हमार पूर्वांचल के सभी पत्रकारों के द्वारा उपलब्ध कराये गये समाचार का संचार / प्रसारण / प्रकाशित करता है। 'हमार पूर्वांचल' न्यूज पोर्टल के निदेशक विवेक सिंह, संपादक हरिबंश सिंह 'हरीश जी', प्रबंध संपादक प्रविणकुमार मिश्रा, व उप संपादक अरूणकुमार मिश्रा हैं। हमार पूर्वांचल पर प्रकाशित खबरों की जिम्मेदारी संबंधित संवाददाता की होगी। किसी भी जानकारी/शिकायत/सुझाव खबर भेजने के लिये व्हाटसअप नंबर 7860754250 /9320790746 या ई.मेल. humantodaypatrika@gmail.com,pravinkmishra@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply