Home भदोही अव्यवस्था का शिकार बना नगुआं प्राथमिक विद्यालय

अव्यवस्था का शिकार बना नगुआं प्राथमिक विद्यालय

276
0

शौच के लिये खेतों में जाने को विवश हैं बालिकायें

भदोही। प्रदेश सरकार सरकारी विद्यालयों की दिशा और दशा सुधारने के कृतसंकल्पित है, किन्तु प्रशासनिक अव्यवस्था के चलते प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। जिसके कारण सरकार की योजनाओं पर पानी फिरता दिखायी दे रहा है। ऐसी ही बानगी देखने को मिलती है। जिले अंतर्गत भदोही ब्लाक के नगुआं ग्रामसभा में जहां बालिकाओं को शौच के लिये खेतों में जाने को विवश होना पड़ता है। हद तो यह है कि बारिश में कक्ष की छतों से पानी भी टपकता है।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिये हर तरह की सुविधा देने की बात कही जाती है। जिसके तहत स्वच्छता, शौचालय, पीने के लिये शुद्ध पानी की उपलब्धता, बच्चों और बच्चियों के लिये अलग—अलग शौचालय की व्यवस्था, स्कूल ड्रेस, दोपहर का भोजन, समय समय स्वास्थ्य परीक्षण जैसी सुविधाओं का होना आवश्यक है। किन्तु जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक लापरवाही के कारण उक्त सुविधायें कहीं कही दिखायी देती हैं। इसका परिणाम यह होता है कि बच्चे विद्यालय जाने में उदासीनता बरतते हैं। ऐसा ही कुछ बदहाल स्थिति नगुआं प्राथमिक में देखने को मिलती है। इस विद्यालय में बच्चियों के लिये शौचालय नहीं है, जिसके कारण उन्हें खेतों में जाना पड़ता है। वहीं विद्यालय परिसर में लगे एकमात्र हैण्डपंप से बालू मिश्रित पानी आने से बच्चों को स्वच्छ जल भी पीने को नहीं मिलता। विद्यालय प्रागण में ही गांव में हो रहे विद्युत सप्लाई के खंभे पर ट्रान्सफार्मर लगा है। जो बच्चों के लिये खतरे का आमंत्रण देता है। मौके पर मौजूद भाजपा नेता दिनेश दूबे व ग्राम प्रधान राजित यादव ने बताया कि बच्चे बच्चियों के लिये मुत्रालय, हैण्डपंप रीबोर, समरसेबल, हैण्डवाश यूनिट, दिव्यांग शौचालय, कक्ष में टाईल्स, कक्ष के छतों की मरम्मत, कक्ष में पंखा व वायरिंग, किचन शेड का निर्माण, प्रांगण में इण्टलाकिंग, प्रांगण से ट्रांसफार्मर हटाने व कक्ष निर्माण के लिये अधिकारियों को पत्रक दिया गया है। यदि स्वीकृत मिलती है तो व्यवस्था सुदृढ़ हो जायेगी।

Leave a Reply