Home भदोही भदोही जिले के होलपुर में नहर के पानी का तांडव

भदोही जिले के होलपुर में नहर के पानी का तांडव

भदोही। वैसे जिले मे बाढ़ का खतरा तो नही है लेकिन ज्ञानपुर ब्लाक का होलपुर गांव इस समय नहर के पानी से बाढ़ के चपेट में एक हफ्ते से आ गया है, नहर का पानी खेत व घरों मे घुसकर जनजीवन को प्रभावित कर रहा है लेकिन नहर विभाग व जिला प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नही उठाया। गांव के लोग पानी के वजह से नारकीय जीवन बिताने को विवश है।
मालूम हो कि होलपुर गांव लगभग 96 हेक्टेयर मे फैला हुआ गांव है। जहां लगभग साढे ग्यारह सौ लोग रहते है। होलपुर के बगल मे गांधी गांव के पास लिंक नहर मे लगा फाटक अराजक तत्वो ने उखाड़ दिया जिससे नहर का पानी गांव के तरफ आ रहा है और लोगो के घरो तक पहुंच गया है, फसले डूब रही है, संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है, मनुष्य व पशुओं के रहन-सहन मे समस्या हो रही है। ग्रामप्रधान प्रेम बहादुर पाल ने बताया कि नहर विभाग से इसकी शिकायत की तो विभाग के जेई आये और देखकर चले गये कोई कार्रवाई नही की। मंगलवार को ग्रामप्रधान ने उपजिलाधिकारी को इस संबंध मे कार्रवाई करने तथा साथ पीड़ितो को मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीण राजकरन बिन्द, बनारसी सिंह, गरीब विश्वकर्मा, हूबलाल और खलीफा बिन्द समेत सभी लोगो ने जिला प्रशासन से इसे सही कराने की मांग की है। ग्रामीणो ने बताया कि गांव मे न कोई नेता और न ही कोई अधिकारी हमसब की सुध लेने आया।

Leave a Reply