Home भदोही इस बार हेलीकाप्टर में नहीं गई बारात, इस तरह खर्च होगी शादी...

इस बार हेलीकाप्टर में नहीं गई बारात, इस तरह खर्च होगी शादी की धनराशि

691
0

गोपीगंज । भदोही जिला किसी ना किसी मामले को लेकर हमेशा चर्चित रहा है । पिछले वर्ष यह जिला एक बारात को लेकर चर्चा में आया था । चर्चा इसलिए कि यह बारात एक सामान्य बारात नहीं बल्कि शाही बारात थी । इस बारात में दूल्हा किसी कार से नहीं बल्कि हेलीकाप्टर से उड़कर ससुराल पहुचा था और दुल्हन भी इसी तरह विदा होकर आयी । इस बार जून में फिर एक दूल्हा वैसे ही शाही बारात लेकर जाता किन्तु लॉकडाऊन के कारण ऐसा नहीं हो पाया । विवाह तो सामान्य तरीके हो गया । किन्तु शाही अंदाज में खर्च होने वाला पैसा अब पीएम केयर फंड में जाएगी ।

बता दें कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के दौर मे जब देश संकट से गुजर रहा है। ऐसे मे गोपीगंज क्षेत्र के धनापुर दक्षिणी गांव निवासी प्रवीण पांडेय ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए वैवाहिक समारोह मे कटौती कर बचत की गई धनराशि पी एम केयर फंड में देने की घोषणा की है। उनके इस उदार दिल फैसले की हर ओर प्रशंसा हो रही है।

प्रवीण पांडेय के भतीजे सत्यम पाण्डेय की शादी 14 जून को महथुआ औराई मे अमृता पांडेय के साथ तय की गई थी । पूर्व की भाति इस बार भी बारात मे दुल्हा दुल्हन के लिए मगाए गए हेलिकाप्टर कैंशिल कर कार से बारात ले गए | इतना ही नही अन्य खर्च मे कटौती कर बचाई गई धनराशि पी एम केयर फंड में देने की योजना बना ली है । इसी माह मे आयोजित एक और शादी के बाद योजना पर अमल करते हुए जिलाधिकारी से मुलाकात कर पी एम राहत केयर फंड में धनराशि
देंगे ।
बता दे की इसके पूर्व पिछले वर्ष आयोजित शादी मे दुल्ह हेलिकाप्टर से ससुराल पहुचा था । जिसकी चर्चा आज भी होती है । वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए चन्दर पांडेय, दीपक मिश्र, आंनद मिश्र, अरुण कुमार व अन्य संभ्रात जन मौजूद रहे।

Leave a Reply