Home मुंबई विलेपार्ले विधानसभा में राशन की दुकानों पर अब तक नहीं पहुंचा मुफ्त...

विलेपार्ले विधानसभा में राशन की दुकानों पर अब तक नहीं पहुंचा मुफ्त अनाज

313
0

 

मुंबई
विलेपार्ले विधानसभा के भाजपा विधायक एड पराग अलवनी ने महाराष्ट्र के अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को पत्र लिखकर इस विधानसभा में राशन की दुकानों में नागरिकों को मुफ्त में दिए जाने वाले अनाज , नहीं पहुचने की शिकायत करते हुए इस दिशा में गंभीरतापूर्वक ध्यान देते हुए योग्य कार्यवाही करने का निवेदन किया है।पराग के अनुसार उन्होंने खुद विधानसभा की सभी राशन दुकानों का निरीक्षण किया। सहार गांव मे सिर्फ एक दुकान पर मुफ्तवाला अनाज आया है, परन्तु वहां भी पूरा कोटा नहीं आया है। मरोल की सात दुकानों में सिर्फ एक मे अनाज आया है।यही स्थिति कमोबेश विधानसभा में स्थित सभी दुकानों में है। उन्होंने कहा कि जिसके पास राशन कार्ड नहीं है, अथवा जिनके राशन कार्ड सक्रिय नहीं हैं ; उन लोगों को भी मुफ्त राशन दिया जाना चाहिए । पराग में कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत 1.71 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा की है । इसके अलावा हर राज्यों ने अपने पैकेज की अलग से घोषणा की है। महाराष्ट्र सरकार को भी इस दिशा में पैकेज की घोषणा करके हर व्यक्ति तक मुफ्त राशन पहुंचाने का काम करना चाहिए।

Leave a Reply