वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के परानापट्टी गांव में मंगलवार को एक पिता ने अपनी नाबालिक बेटी की शादी रचा दी। जिसको बाल कल्याण विभाग ने नाबालिग बताते हुए उसकी शादी सोमवार की रात रोक दी थी, मंगलवार को परिजनों ने उसकी धूमधाम से शादी की।
उक्त गांव में चंदौली से बारात मंगलवार रात 8:00 बजे पहुंची। ग्रामीण और रिश्तेदारों की मौजूदगी में धूमधाम से शादी संपन्न हुई।
बाल कल्याण की टीम ने मंगलवार को बेटी जिला अस्पताल कबीरचौरा में बेटी की उम्र को लेकर मेडिकल कराया। जहां पर डाक्टरों ने 18 वर्ष के लगभग का उम्र का प्रमाण पत्र दिया। वहीं बाल कल्याण विभाग ने इस शादी को नाबालिग करार देते हुए मंगलवार को भी रोकने का प्रयास किया।
बाल कल्याण अधिकारी निरूपमा सिह ने बताया कि जिस बेटी को बहू बनाया गया है वह नाबालिग है। शिक्षा सर्टिफिकेट में उम्र 16 साल है। मेडिकल की टीम ने उम्र लगभग 18 वर्ष बताया है। प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा न जारी कर किसी प्रभारी द्वारा जारी किया गया है जो गलत है।
गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल करें समाचार ऐप
Hamara Purvanchal
और पायें हर खबर अपने मोबाइल पर