वरिष्ठ समाजसेवी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया शुभारंभ
नालासोपारा 🙁 आनन्द पाण्डेय ) : नालासोपारा पूर्व में रेलवे स्टेशन के पास, मंगलम अपार्टमेंट, शॉप नं. ११ में २७ फरवरी को मुंबई की सुप्रसिद्ध चाय अमेय दुधामृतुल्य का उद्घाटन हुआ। शक्ति जनहित मंच के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ‘संजू’ ने फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री सत्यनारायण भगवान की कथा रखी गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बहुत संख्या में लोग पहुँचे इस अवसर पर प्रमुख अतिथि खबरें पूर्वांचल के संपादक रविंद्र कुमार दुबे के साथ ही पत्रकार राज शर्मा, पत्रकार राम जतन गुप्ता, राजेश शुक्ला, सुरेश पाठक, सिम्पम सिंग, संध्या दुबे,आरती उपाध्याय, सुनिता सिंग, बबिता शुक्ला, स्वाती उपाध्याय, विनोद दुबे, अशोक दुबे, विनय पांडेय, के .डी प्रजापति, अशोक तिवारी, अरूण श्रीवास्तव की गरीमामयी उपस्थिति रही। निमंत्रक सतीशकुमार चौबे, श्रीमती संगीता सतीश चौबे, चेतन राजेश ब-हाटे एवं राजेश नारायण ब-हाटे ने सभी का आभार माना लोगों को स्टेशन के पास दो ब्रिज के बीच चाय की सुन्दर बेवस्था देकर संगीत चौबे की आती जाती पब्लिक ने प्रशंसा की बेवस्था को बहुत सराहा स्टेशन की पब्लिक से बात करने पर बताया कि नितान्त्य आवश्यकता थी।