Home मुंबई नाना नानी सुलभ जीवन संस्था ने साझा किया बुजुर्गों का दर्द

नाना नानी सुलभ जीवन संस्था ने साझा किया बुजुर्गों का दर्द

549
0

मुंबई। बेसहारा तथा उत्पीड़न के शिकार बुजुर्गों का सहारा बनी तथा पिछले आठ वर्षों से वरिष्ठ नागरिकों एवं जरूरतमंदों की सेवा को समर्पित मीरा भायंदर की नाना नानी सुलभ जीवन संस्था की वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में कई बुजुर्गों ने अपने बेटे-बहुओं द्वारा किए जा रहे जुल्म तथा उत्पीड़न के अनुभव साझा किए। जिस तरह से अपने बच्चों के भविष्य तथा खुशहाली के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले बुजुर्गों को, बुढ़ापे में जब उन्हीं बच्चों को उनके सहारे की जरुरत है, ऐसे दौर में अपने स्वार्थ के लिए अपने बूढ़े माता-पिता के साथ बच्चों तथा बहुओं द्वारा की जा रही उत्पीड़न की दास्तान सुन पूरा माहौल भावुक हो उठा।

इस अवसर पर सैकड़ों वरिष्ठ नागरिकों, शिवसेना नगरसेविका स्नेहा पांडे, शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे की मौजूदगी में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सलमान हाशमी ने केक काटा। संस्था द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को प्रमाणपत्र प्रदान करने के साथ ही उन्हें स्वरुचि भोज कराया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सचिव अरुण तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय, एके भाई, संदीप पांडे, नफीस हाशमी, पवन यादव, रोहित गुप्ता समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे। मिमिक्री कलाकार आसिफ अली शहंशाह ने अपनी हास्य प्रस्तुति से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोहा। संचालन कमलेश गगलानी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सेक्रेटरी शाहिद हाशमी, शीला देवी, ज्योति भारद्धाज, साधना सावंत, रशीद हाशमी, दिनेश शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply