कल्याण। जब से इस देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से फैल रहे महामारी की बयार बही है तब से ही पिछले तकरीबन 100 रोजो से लोगो के बीच घर-घर जाकर, कल्याण पश्चिम क्षेत्र के नागरिकजनों के बीच, अपने टीम के साथ इस महामारी के बचाव से संबंधित जागरूकता फैलाना, जरूरतमंद लोगो को खाद्य पदार्थ आदि उपलब्ध कराना तथा अतिआवश्यक स्थिति में गांव जाने वाले आमजनो को जरूरी कागजात उपलब्ध करवाने के साथ-साथ क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सुध लेना। आदि जिनका हर रोज की दिनचर्या बन गयीं थी। वो समाजसेवी नरेन्द्र पवार 15 जुलाई को खुद ही इस वायरस के संक्रमण के शिकार हो गये।
बुधवार को सुबह तकरीबन 10 बजे के बाद से ही उनको सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगी जिसकी सूचना वे अपने समाजसेवी टीम सदस्य आर के सिंह को दिए। जिन्होने आनन-फानन में अपने और सदस्यगणों की सहायता से मुंबई को रवाना हो चुके। जहां उन्हे बांद्रा के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जिनकी जांच में चिकित्सकजनों ने उन्हे पाॅजीटिव पाए जाने की आशंका जतायी हैं।