Home खास खबर नशामुक्त भारत अभियान के तहत काशियाना फाउंडेशन की टीम ने रक्षामंत्री राजनाथ...

नशामुक्त भारत अभियान के तहत काशियाना फाउंडेशन की टीम ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की चर्चा

527
0

काशियाना फाउंडेशन की टीम ने सुमित सिंह के नेतृत्व में माननीय राजनाथ सिंह ( रक्षा मंत्री, भारत सरकार ) जी से उनके आवास पर जाकर शिस्टाचार भेंट हुई व उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ। काशियाना फॉउंडेशन द्वारा नशामुक्त भारत अभियान की उन्होंने प्रशंसा की व भारत को नशामुक्त करने में युवाओं को इस मुहिम में भाग लेने के लिये कहा।

सुमित सिंह ने बताया कि हमारी संस्था विगत पाँच वर्षों से नशामुक्त भारत के लिये अभियान चला रही है। इसी कड़ी में अब सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रलाय, भारत सरकार के द्वारा 272 ज़िले को चुने गये है जिसे नशामुक्त भारत अभियान से जोड़ा गया है। जिसमें बनारस को भी इंगित किया गया है। इस अभियान के तहत जो जिले टॉप 3 में रहेंगे उन्हें नेशनल अवार्ड भी दिये जायेंगे। आज इसी विषय को लेकर माननीय रक्षामंत्री जी से शिष्टाचार भेंट की।
इस दौरान काशियाना फॉउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ( सदस्य, राष्ट्रीय नशामुक्ति व पुनर्वास समिति, भारत सरकार ) व सुधीर सक्सेना ( अंतराष्ट्रीय, किक बॉक्सिंग प्लेयर ) व सचीन अग्रहरि ( सदस्य, काशियाना फॉउंडेशन ) उपस्तिथ रहें।

Leave a Reply