Home भदोही उद्योग परिसर के बाहर लगे नशामुक्त परिसर का बैनर

उद्योग परिसर के बाहर लगे नशामुक्त परिसर का बैनर

393
0

नशामुक्त भदोही को मिली कामयाबी, आज काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने जिला उद्योग अधिकारी जी से मिलकर पत्र सौंपा जिसमें संस्था ने मांग की है कि भदोही जनपद के उद्योग परिसर के बाहर नशामुक्त परिसर का बैनर लगे

भदोही । सुमित सिंह (सदस्य, राष्ट्रीय नशामुक्ति और पुनर्वास समिति, भारत सरकार ) ने कहा कि आज हमारी लड़ाई मुग़लो व गोरों से नही है। आज हम सबको नशेड़ियों से भारत को आज़ाद करना होगा। याद रहे की भारत को विश्वगुरु बनाने में अगर सफलता मिलेगी तो भारत को नशामुक्त करना होगा। इसी संदर्भ में आज संस्था की ओर से जिला उद्योग अधिकारी से मिलकर इस मुहिम को गति मिले उन्हें पत्र सौंपा। जिसमे भदोही के सभी उद्योग परिसर के बाहर नशामुक्त परिसर का बैनर लगे। आगे सुमित बताते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत में नशा बाधक है। जब तक हम समाज में लोगो को इससे दूर नही करेंगे तब तक भारत को विश्वगुरु बनाने में असफल रहेंगे।

जिला उद्योग अधिकारी हरेंद्र ने बताया कि हम पहले से ही बैनर लगवाने के लिये आदेश जारी किया गया है पर आज हम एक नया आदेश जारी कर इसपर शख़्ति से लागू हो।

काशियाना फॉउंडेशन विगत पाँच वर्षों से नशामुक्त भारत अभियान चला रहा है। यह संस्था छात्रों द्वारा गठित समाजिक संस्था है जिसका मूल उद्देश्य भारत को नशामुक्त करने का है।
आपको ज्ञात हो कि महात्मा गांधी जी की भी यही इक्षा थी कि देश को नशामुक्त समाज बनाया जाये। देश के यशश्वी प्रधानमंत्री जी ने भी अपने मन की बात में देश के युवाओं को नशें से दूर रहने को कहा था। व जैसा कि गांधी जी कहतें है कि नशा नाश की और ले जाता है।
महात्मा बुद्ध ने तो अपने पंचसील सिद्धान्त में आख़री व अंतिम सिद्धान्त नशामुक्ति ही दिया था।

इसी कड़ी में महोदय जी हमारी संस्था चाहती है कि इसकी शुरुवात भदोही ज़िले के सभी उद्योग परिसर के बाहर नाशमुक्त का बैनर लगे व भदोहीवासी उसे सख़्ती से पालन करें।
जिससे समाज में हो रहे अपराध व व्यभिचार पर अंकुश लगया जा सके ।

Leave a Reply