Home भदोही राष्ट्रीय ब्राहमण युवजन सभा ने शासन व प्रशासन से की आरोपियों की...

राष्ट्रीय ब्राहमण युवजन सभा ने शासन व प्रशासन से की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

भदोही : राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अम्बरीश तिवारी ने वाराणसी में हुई एक मासूम लड़की की हत्या पर नाराजगी जताई और शासन व प्रशासन से हत्यारों व आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। जिलाध्यक्ष अम्बरीश तिवारी ने कहा कि यदि आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो पुरा ब्राह्मण समाज सड़क पर उतरेगा और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पडेगा।
मालूम हो कि वाराणसी के चौबेपुर थाने के गौरडीह गांव की रहने वाली मासूम लड़की (15 वर्ष) को घर पे घात लगाए कुछ बदमाशो ने शनिवार की भोर में घर से सटे पीछे की ओर बाथरूम में शौच के लिए गयी तभी बदमाशो ने उसको पीछे से उठाया और झाड़ी के तरफ ले गए। और उससे बर्बरता के साथ गैंगरेप किया फिर उसके सिर पर हथियार से वार करके किशोरी को मार दिया फिर रेलवे ट्रैक पर सुला कर भाग निकले। सुबह हुआ तो गाँव के लोग खेतों में काम करने लिए गए तो देखा कि वहां एक लाश पड़ी दिखी। जिसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गयी। मौके पर पुलिस विभाग के लोग पहुँचे फिर परिवार को आश्वासन देकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले भेज दिया।

Leave a Reply