भदोही : चुनाव का मौसम आते ही विभिन्न दलों के नेता मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह की तरकीब निकालकर अपनी जीत दर्ज करने का मौका ढूढते है लेकिन इस बार के चुनाव में ब्राह्मण संगठन भी दो-दो हाथ करने के मूड में है। ऊंज के मुंगहरा में रविवार को आयोजित ब्राहमण सम्मेलन मे राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के तरफ से आगामी चुनावों में संगठन के तरफ से प्रत्याशी उतारने की बात से जिले की राजनीति में काफी बदलाव की आशंका हो रही है।
बैठक में जिला प्रवक्ता दीपक शुक्ला ने कहा कि आगामी चुनावों में संगठन अपना प्रत्याशी उतारेगी क्योकि भाजपा के तरफ से ब्राहमणों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से ब्राहमण आहत है। कहा कि किस पार्टी का समर्थन करना है यह केन्द्रीय कमेटी तय करेगी। वहीं जिलाध्यक्ष अम्बरीश तिवारी ने कहा कि समय आने पर निर्दलीय को समर्थन दिया जा सकता है। बैठक में सुनील पाण्डेय, विष्णुकांत पाण्डेय, विपिन तिवारी, राजेश तिवारी और अंकित पाण्डेय आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।