Home भदोही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों ने मा.मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों ने मा.मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

459
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

माननीय जिलाधिकारी जी के माध्यम से माo मुख्यमंत्री उo प्रo सरकार अपनी चार सूत्रीय मांग को लेकर डाo दिनेश कुमार के नेतृत्व मे ज्ञापन दिया गया एवं पूर्व 25 जून 2018 को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और राज्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चा परिषद उo प्रo की मध्यस्थता मे हुयी सहमति के अनुसार तीन माह मे एनoएचoएमo कर्मचारियों हेतु मानव संसाधन नीति का लागू होना, वेतन विसंगति का दूर किया जाना तथा प्रत्यावेदन के साथ निकाले गए 15 साथियों पर पुनर्वापसी का आश्वासन दीये जाने के उपरांत भी आज लगभग छः माह व्यतीत होने पर भी मिशन निदेशक से आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं हो पाया है।
अतः उपरोक्त के क्रम मे प्रदेश भर के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों में भकयंकर रोष व्याप्त है। संगठन द्वारा दिये गये ज्ञापन के अनुरूप यदि 19 नवंबर 2018 तक मिशन निदेशक स्तर पर होने वाली शिकायत निवारण कमेटी मे ठोस कार्यवाही नही हुई तो प्रदेश संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार दिनांक 20 नवंबर 2018 अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होंगे जिसके लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त मोर्चा परिषद से सहयोग हेतु आश्वासन प्राप्त हो गया है।
जिसमे मुख्य रूप से डा. दिनेश कुमार जिलाध्यक्ष, डा.अफरोज अंसारी, डा. नंदलाल प्रसाद, डा.नाज़िम अंसारी,  डा. श्रीराम उपाध्याय, संतोष जैसवार, सुरेंद्र पाल शामील रहे।

Leave a Reply