Home मुंबई रा•नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एव मुशायरा

रा•नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एव मुशायरा

388
0

मुंबई
साहित्यिक,सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ के तत्वावधान में रविवार दिनांक 31 जनवरी 2021 को संस्था के पदाधिकारी, वरिष्ठ साहित्यकार प्रशन्न कटारिया के बेहतरीन संचालन में मुंबई की सुप्रसिद्ध लेखिका, कवियत्री डाॅक्टर शशिकला पटेल, आदित्य गुप्ता (छत्तीसगढ़), सूर्यप्रकाश पाठक (बूंदी- राजस्थान) एवं गजलकार मो• इरफान शहज़र (कासगंज-मप्र) ने गीतों,गज़लों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त साहित्यकारों की कुछ पंक्तियाँ इस प्रकार रही-

(1)
गांव से आई शहर मे खो गयी इंसानियत।
पत्थरों के दश्त मे गुम हो गयी इंसानियत

सूर्यप्रकाश पाठक

(2)
इस दिल को मोहब्बत की पहचान बना देंगे।
हम परवाज़े तमन्ना को आसमान बना देंगे।

आदित्य गुप्ता

(3)
मंजिल मिल ही जाएगी, निरंतर प्रयास से
कदम कदम बढ़ाए जा, पूरे विश्वास से।।

शशिकला पटेल

(4)
कुछ किराया भी दे दें वोह दिल का मेरे।
मुफ़्त का मिल गया है यह घर आप को।।

मो• इरफ़ान ,शहज़र ,कासगंजवी

उक्त राष्ट्रीय कवि सम्मेलन व मुशायरे का खूबसूरत संयोजन राष्ट्रीय नव साहित्य कुंभ” के संस्थापक रामस्वरूप प्रीतम(श्रावस्ती),अध्यक्ष अनिल कुमार राही (मुंबई),संयोजक संजय द्विवेदी (कल्याण- महाराष्ट्र),सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर(लखीमपुर खीरी), संरक्षक दिवाकर चंद्र त्रिपाठी “रसिक” (छत्तीसगढ़) एवं मीडिया प्रभारी विनय शर्मा “दीप” (ठाणे-महाराष्ट्र),उपाध्यक्ष सत्यदेव विजय (मुंबई),कोषाध्यक्ष प्रमिला किरण के सहयोग से संपन्न हुआ।कविगोष्ठी उपरांत उपस्थित सभी साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा सम्मान-पत्र देकर किया गया।

Leave a Reply