Home जौनपुर नानक पब्लिक स्कूल सभागृह में हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

नानक पब्लिक स्कूल सभागृह में हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

1260
0

जौनपुर (उत्तर प्रदेश)। अखिल भारतीय साहित्य परिषद (भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे-महाराष्ट्र) एवं साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की धरती पर नानक पब्लिक स्कूल हरबसपुर, फूलपुर जौनपुर के सभागृह में विद्यालय के चेयरमैन सरदार मनमोहन सिंह के आयोजन, कवि, पत्रकार विनय अकेला के मार्गदर्शन, विनय शर्मा “दीप”(सदस्य-भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद) के संयोजन तथा रविन्द्र कुमार शर्मा “दीप” (गीतकार) के सह-संयोजन में दिनांक 21 मई 2019 मंगलवार को राष्ट्रीय स्तर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

उक्त समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार निडर जौनपुरी ने की तथा मुख्य अतिथियों में सरदार मनमोहन सिंह (चेयरमैन-नानक पब्लिक स्कूल), शिवप्रकाश जौनपुरी (संस्थापक- काव्यसृजन ), एस•पी•दुबे (प्रधानाचार्य- नानक पब्लिक स्कूल),विनय गुप्त “अकेला” (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष काव्यसृजन),पं• रमाशंकर मिश्रा (रामचरितमानस मर्मज्ञ),डाॅ• प्रमोद वाचस्पति (वरिष्ठ साहित्यकार),डाॅ• शिवानी सिंह (कवियत्री), डाॅ• राम समुझ प्रजापति “भास्कर जौनपुरी” आदि प्रमुख रूप से विद्यमान थे।

कार्यक्रम का प्रथम सत्र सम्मान समारोह में विभक्त था जिसका संचालन कवि,पत्रकार विनय अकेला ने किया, अकेला जी ने अतिथियों के परिचय के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य एस•पी• दुबे के हाथों पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करवाया। दुसरा सत्र राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का था,जिसमें मुंबई (महाराष्ट्र) व उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों से साहित्यकार उपस्थित थे, जिसका संचालन मुंबई के सम्मानित साहित्यकार उमेश मिश्रा जी ने खूबसूरती से किया।

गोष्ठी का शुभारंभ विद्यालय संगीत शिक्षक अंजनी कुमार शुक्ला के सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात कवि सम्मेलन का प्रारंभ जौनपुर की गज़लकारा शिवानी सिंह के गज़ल,छंद तथा मुक्तक से हुआ।
कवियों में निडर जौनपुरी,डाॅ• प्रमोद वाचस्पति,डाॅ• राम समुझ “भास्करजौनपुरी” (आकाशवाणी), विनय शर्मा “दीप”, लालबहादुर यादव “कमल” , अलाउद्दीन अंसारी “साहिब बनारसी”, हसरत जौनपुरी, महेंद्र कुमार प्रजापति (बाबाजी), शारदा प्रसाद दुबे, बैजनाथ बालमुकुन्द शुक्ल, पंकज तिवारी (अध्यक्ष-काव्यसृजन दिल्ली), शुभम (सत्या) तिवारी, राजेश कुमार पाण्डेय, छेदी शर्मा “विवश”, एडवोकेट अनिल शर्मा, उमेश मिश्रा,डाॅ• पी•सी• विश्वकर्मा, प्रेम जौनपुरी, शिव कुमार गौड़, रविन्द्र कुमार शर्मा “दीप” एवं दुर्गेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

उक्त कवि सम्मेलन को सुन्दर,सुदृढ़,सुचारू रूप से संजोने का कार्य विद्यालय के सभी विभागीय शिक्षकों,लिपिकों व कर्मचारियों का था जिसमें प्रमुख रूप से शैलेश यादव, प्रिती श्रीवास्तव, रिचा सिंह, मोनिका सेठ,सरिता सिंह, मंजू उपाध्याय, आरती सिंह, नम्रता विश्वकर्मा, साक्षी शुक्ला, वैशाली सिंह, अंकिता सिंह, रश्मि सिंह, शुभम श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, आशीष कुमार पाठक,जमील शेख,गुल मोहम्मद अंसारी, अंकित जैसवाल, राकेश यादव, शशिकांत निषाद,अश्विनी साहू,मनोज कुमार सिंह व श्री प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित थे।

कवि सम्मेलन के अंत में संयोजक विनय शर्मा “दीप” एवं विनय अकेला ने उपस्थित सभी साहित्यकारों, पत्रकारों,अतिथियों व श्रोताओं को अपना अमूल्य समय प्रदान कर समारोह को सफल बनाने हेतु धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया और गोष्ठी का समापन किया।

Leave a Reply