Home मुंबई हृदयागंन साहित्य मंच द्वारा होगा हिन्दी दिवस पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

हृदयागंन साहित्य मंच द्वारा होगा हिन्दी दिवस पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

1022
0

मुंबई। हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था(पंजी) मुंबई द्वारा ‘गूगल मीट’ एप पर ऑनलाइन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 13 सितम्बर 2020 सायं 4 बजे से 7 तक किया गया है। संस्थापक विधु महराज ने बताया कि, इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में आप सभी भी शरीक हो सकते है बस लिंक शेयर कीजिये और काव्य गंगा में स्नान कीजिए । लिंक आपके मोबाइल के व्हाट्सएप पर 13 सितम्बर ’20 को सुबह 10 बजे भेज दिया जाएगा। उक्त कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवि के रूप में अमदाबाद से गजलकार गीतकार विजय तिवारी, गोरखपुर से रामजीत गुप्ता, कानपुर से हास्य कवि सम्राट डॉ.अजीत सिंह राठौर ‘लुल्ल कानपुरी’ विशेष अतिथि; और डॉ. प्रमिला पांडेय, तथा उन्नाव बैसवारा से वीर रस कवि राजेश वर्मा,जौनपुर से शारदा प्रसाद दूबे, मुंबई से नागेन्द्रनाथ गुप्ता,सदाबहार कवि सदाशिव चतुर्वेदी ‘मधुरजी,’ श्रृगार रसधनी डॉ. अरूण मिश्र “अनुरागीजी”, ठाणे से छंद, सवैया के रसिक विनय शर्मा दीप, ठाणे से रामप्यारे सिंह ‘रघुवंशीजी’, युवा गजलकार ज्ञान चंद ‘ज्ञान’, युवा कवियत्री सुश्री नेहा मिश्रा, और नई मुंबई से जानी मानी कवियत्री तनूजा चौहान उपस्थित रहेगीं ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे कानपुर से श्रीहरिवाणी जी, मार्गनिर्देशक “हृदयांगन” और संचालन मुंबई से करेंगे सुप्रसिद्ध कवि मंच संचालक उमेश मिश्रा। विधु जी ने सभी साहित्यकारों को संदेश में कहा कि हिन्दी के प्रचार प्रसार में मुक्तक गीत छन्द से शुरूआत करें तो सोने में सुहागा होगा और हिन्दी की गरिमा बढेगी।आप भी गूगल मीट अपलोड कर आॅन लाइन कवि सम्मेलन से जुड़ कर आनंद ले सकते हैं।

Leave a Reply