Home मुंबई हृदयागंन द्वारा होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन-विद्यावाचस्पति विधुभूषण

हृदयागंन द्वारा होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन-विद्यावाचस्पति विधुभूषण

246
0

ठाणे। हृदयांगन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था ठाणे (मुंबई) महाराष्ट्र एक अखिल भारतीय साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक तथा आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था है। संस्था अध्यक्ष विद्यावाचस्पति विधुभूषण त्रिवेदी विधुजी ने बताया कि संस्था द्वारा आध्यात्मिक कड़ी में प्रस्तुत किया जा रहा है ‘शारदीय नवरात्रि’ के पावन अवसर पर आपके सामने गूगल मीट पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन दिनांक 18 अक्तूबर 2020 दिन रविवार को समय सायं 4 से 7 होने जा रहा है। समारोह के अध्यक्ष होंगे वरिष्ठ प्रधानाचार्य कवि रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी “प्रलयंकर” लखनऊ से और विशिष्ट अतिथि होंगे पं रमाशंकर मिश्र वाराणसी से,मंच संचालक कविकुल “प्रभाकर” उमेश मिश्रा के नाम की घोषणा हो गयी है।

मीडिया को सूचित करते हुए हृदयांगन संस्थापक अध्यक्ष विधुभूषण त्रिवेदी ने बताया कि अभी एक वर्ष पूर्व पंजीकृत यह संस्था कोविड की दहशत के बावजूद आधा दर्जन कार्यक्रम कर चुकी है जिसमे दो कवि सम्मेलन के साथ साथ चार वरिष्ठ साहित्यकारों पत्रकारों को कोरोना काल के पहले सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।शिशिर ऋतु में 105 कंबल वितरित किये गये। स्कूल के विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये गये और कन्या अनाथालय में अन्नादि वितरित किया गया। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि आगामी दिसम्बर में उन्नाव उत्तर प्रदेश में कोविड के नियमों को ध्यान मे रखते हुये नौ दिवसीय रामकथा तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विशेष आकर्षण उसी रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। इन सभी कार्यक्रमों में आपकी सहभागिता आपेक्षित है।

Leave a Reply