गाजीपुर: समाजवादी नेता, शिक्षाविद कर्मवीर सत्यदेव सिंह की प्रथम पुण्यतिथि के साथ आज के परिवेश में हिन्दी की अस्मिता पर राष्ट्रीय संगोष्ठी-उच्च शिक्षा की चुनौतियां पर विचार मंथन होगा। जनहित इंडिया पत्रिका के संपादक श्री मदनमोहन पांडे जी ने बताया कि यह समारोह सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेज गाजीपुर के तत्वावधान में पुण्यतिथि के साथ राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 28 दिसंबर 2018 को सत्यदेव कालेज परिसर गाधिपुरम् गाजीपुर में होने जा रहा है। जिसमें शिक्षाविद कर्मवीर सत्यदेव सिंह पर लिपिबद्ध पुस्तक “लोक पुरूष सत्यदेव” व “विमर्श का वैभव” का लोकार्पण भी होगा, उक्त पुस्तक के सृजनकर्ता डा• आनंद कुमार सिंह, डा• सानन्द कुमार सिंह, डा• पी•एन• सिंह जी हैं। उक्त समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर राजाराम यादव (कुलपति-वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर) जी करेंगे और मुख्य अतिथियों में उत्तराखंड, छपरा, उज्जैन, भोपाल, दिल्ली और वाराणसी विश्वविद्यालयों के कुलपति और प्रोफेसर होंगे।