Home मुंबई राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन केसीएन क्लब द्वारा हिंदी दिवस पर हुई काव्यगोष्ठी

राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन केसीएन क्लब द्वारा हिंदी दिवस पर हुई काव्यगोष्ठी

483
0

ठाणे (पालघर)। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन “के सी एन क्लब” की सहित्य भाषा एवं कला के प्रचार प्रसार हेतु कार्यरत उपशाखा “निर्झरिणी” द्वारा राष्ट्रीय हिंदी भाषा दिवस के उपलक्ष्य में “काव्यगोषोष्ठी” का सफल आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि व काव्यसृजन के संस्थापक शिवप्रकाश मिश्र “जौनपुरी” (नालासोपारा) ने किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि व निर्झरिणी के राष्ट्रीय प्रभारी दीपक श्रीवास्तव “दिप” द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में barc के हिंदी के सहायक निदेशक दिवाकर विक्रम सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में केसीएन क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों व कवियों का स्वागत सत्कार पुष्प गुच्छ व तिरंगा सम्मान वस्त्र से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष पं. शिवप्रकाश जौनपुरी सहित taps के अग्निशमन विभाग के अधिकारी एस एस तिवारी, बोईसर पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला, ऊधोजक सुरेश कुशवाहा, केसीएन क्लब के नवनियुक्त तालुका अध्यक्ष मनोज यादव व तालुका उपाध्यक्ष रोहित सिंह का स्वागत केसीएन क्लब के सम्मान चिन्ह व पुष्प गुच्छ व तिरंगा सम्मान वस्त्र से किया गया।

इस अवसर पर कविकुल के के के श्रीवास्तव, भोलानाथ तिवारी मूर्धन्य (वसई), कुमार कलहन्स, प्रभुनाथ चतुर्वेदी, अमित द्विवेदी(पालघर), वरूण मिश्र, चौहान, किशोर जाधव, गुप्ता जी, अश्विन वशिष्ठ सहित कवियों ने अपनी अपनी कविताओं से अभी का मन मोह लिया। वही बाल कवियों में निवेद नारायण, निवेदिता, आस्मित, अस्मिता द्वारा सुंदर सुंदर गीत गाये गए। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में शिव सिंह, देविदत्त पोखरिया, कपिलदेव मिश्र, पत्रकार ओमप्रकाश द्विवेदी, पत्रकार हरिओम शरण मिश्र, पत्रकार ऋषिकेश भारती, पत्रकार शैलेन्द्र मिश्र सहित विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व तिरंगा वस्त्र देकर किया गया।

इस अवसर पर नीता श्रीधर राउत (प्रदेश उपाध्यक्ष), गंगाधर जागूष्ठे(प्रदेश सचिव), इम्तेयाज खान(जिला अध्यक्ष), आनन्द प्रसाद(सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी), संगीता जायसवाल (जिला उपाध्यक्ष), राजनारायण यादव(जिला प्रवक्ता), विनोद तिवारी(खेरा फाटक, अध्यक्ष), दिनेश धुरिया, प्रेमशंकर शर्मा, संजय मिश्र, रामनगीना यादव, विश्वकर्मा जी, अरविंद द्विवेदी, ध्रुवराज यादव, सहित अनेक केसीएन क्लब व सामाजिक राजनीतिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम जयश्री अपार्टमेंट हॉल, ओपोजिट कनक हॉस्पिटल, नवापुर रोड, बोईसर- वेस्ट, पालघर महाराष्ट्र में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply