Home भदोही बढ़ते अपराध पर राष्ट्रीय युवजन सभा ने जताई चिंता

बढ़ते अपराध पर राष्ट्रीय युवजन सभा ने जताई चिंता

401
0

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा भदोही की बैठक आज पंडित अम्बरीष तिवारी के नेतृत्व में बड़े शिव मंदिर गोपीगंज में आयोजित की गई जिसमे लगातार हो रहा ब्राह्मणों का उत्पीड़न एवं जिले में बढ़ते अपराध की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए बैठक की थी गई एवं अम्बरीष तिवारी ने बैठक में कहा कि जिला प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द जिले में बढ़ रहे अपराध हत्या रेप लूट स्नेचिंग को रोकने की कृपा करें नहीं तो संगठन शांत नहीं बैठेगी और बीते दिनों ऊंज थाने के अंतर्गत आने वाले गांव बिछिया में जिस निर्दयता पूर्ण तरीके से कुछ अराजकतत्वो द्वारा पांच गाय सहित गौवंशो की हत्या रात के समय की गई थी उसमें आरोपियों के ऊपर NSA लगाया जाए जिससे ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके नही तो हिन्दू जनमानस शांत नही बैठेगा और प्रशाशन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हेतु बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशाशन की होगी एवं संगठन आने वाले वर्षों में पंचायत चुनाव में संगठन की भूमिका क्या और कहा तक रहेगी इसके लिए संगठन के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों से विचार विमर्श किया गया एवम जिले में ब्राह्मणों के हो रहे उत्पीड़न को रोका जाए ।
बैठक में राज कुमार दीक्षित धनंजय दिक्षित अखिलेश दुबे प्रमोद दुबे चंद्रेश तिवारी सुनील पांडे अखिल तिवारी सुनील पांडेय पवन दुबे प्रकाश शुक्ला आदर्श तिवारी शिवा मिश्रा योगेश पांडेय सहित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply