Home मुंबई नवाब मलिक ने हिंदी भाषियों की समस्याओं को दूर करने का दिया...

नवाब मलिक ने हिंदी भाषियों की समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन

403
0

मुंबई। झोपड़ों की ऊंचाई 20 फिट और हिंदी भाषी प्रदेशों की तरफ जाने वाली गाड़ियों की संख्या अधिक करने समेत कई मांगों को लेकर राकांपा हिंदी भाषी विभाग के मुंबई अध्यक्ष मनीष दुबे ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को ज्ञापन देकर मांग की है। राकांपा हिंदी भाषी विभाग के मुंबई अध्यक्ष मनीष दुबे के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल हिंदी भाषी की 12 समस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक से मुलाकत कर उन्हें ज्ञापन दिया।

अपनी मांग पत्र में झोपड़ों की ऊंचाई बढ़ाने, लंबी दूरी की ट्रेन बढ़ाने, हिंदी भाषी माध्यमिक स्कलों को आधुनिक करने, राशन कार्ड की जटिलता को खत्म करने, पब्लिक गाड़ी और प्राइवेट गाड़ियों के इंश्योरेंस के अंतर को खत्म करने, फेरीवालों के लायसेंस प्रोसेस को आसान करने आदि की मांग की है। मनीष दुबे ने अपनी मांग पत्र में लिखा है कि महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार बनने के बाद हिंदी भाषी समाज की उम्मीद और अपेक्षाएं बढ़ी हैं। मनीष दुबे ने बताया कि कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने आश्वासन दिया है कि सभी संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारियों की जल्द एक बैठक उनसे चर्चा की जायेगी।

Leave a Reply