Home खास खबर भारत सरकार द्वारा संचालित एनसीसीडीआर के सदस्य बने सुमित सिंह

भारत सरकार द्वारा संचालित एनसीसीडीआर के सदस्य बने सुमित सिंह

709
0

समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों ने दी बधाई, कहा भदोही ही नहीं अपितु पूर्वांचल का बढ़ा मान

भदोही । नशा मुक्ति के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे काशियाना फाउंडेशन के संस्थापक सुमित सिंह को भारत सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय नशा मुक्ति और पुनर्वास समिति (NCCDR ) का सदस्य नियुक्त किया गया है । यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी । श्री सिंह का कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारतवर्ष होगा
उनकी नियुक्ति पर बधाई देने वाले प्रबुद्धजनों और समाजसेवियों ने कहा कि यह उपलब्धि भदोही सहित पूरे पूर्वांचल के लिए गौरव की बात है ।

ज्ञात हो कि काशियाना फॉउंडेशन विगत पाँच वर्षों से नशामुक्ति व दिव्यांगता सहित कई सामाजिक मुद्दों पर कार्य कर रही है। जिसमें अब तक संस्था ने नशाबंदी को लेकर प्रधानमंत्री जी से भी मुलाकात की थी। तब के गृहमंत्री व अब रक्षामंत्री माननीय राजनाथ सिंह जी से भी गुहार लगाई थी। अभी पिछले महीने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी को भी आगामी नशामुक्त राष्ट्रीय संगोष्ठी पर आमंत्रित किया है। पिछले वर्ष श्री अन्ना हज़ारे जी से भी मिलकर नशामुक्त भारत के लिए गुहार लगया था। संस्था इन पांच वर्षों में 7 से ज़्यादा प्रदेश में तमाम जागरूकता के कार्यक्रम किये हैं।

ज्ञात हो कि मंत्रालय द्वारा गठित प्रतिष्ठा पर यह समिति नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रहे राज्यों के साथ सब केंद्र का समन्वय स्थापित करके तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर सरकार को सुझाव देती है। तथा नशाबंदी के लिए चल रहे पुनर्वास के कार्यक्रमों की समीक्षा करती है।
इस अवसर पर उनको बधाई देने वाले में दिव्यांग बंधु डॉक्टर उत्तम ओझा डॉक्टर सुनील मिश्रा, पत्रकार व समाजसेवी हरीश सिंह, प्रभुनाथ शुक्ला, पंकज चौवे, संजय श्रीवास्तव, दिनेश पटेल, रमेश मौर्या, अनिल वर्मा, पंकज उपाध्याय, सत्येंद्र द्विवेदी, रवीश पाण्डेय, प्रकाश गिरी, जयराम पाण्डेय, शैलेंद्र शुक्ला, दीपू पाण्डेय, प्रवीण मिश्रा, अरुण मिश्रा, विवेक सिंह, अंकित मिश्रा सहित तमाम लोग शामिल हैं ।

Leave a Reply