जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.राजेन्द्र सिंह ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में प्रतिभावों की कमी नहीं है। सिर्फ उन प्रतिभावों को निखार कर उन्हें प्रशिक्षित करने की जरूरत है। उन्होंने यह बातें रविवार को वासुदेव गर्ल्स इण्टर कॉलेज में आयोजित खण्ड स्तरीय मेधावी परीक्षा व प्रतिभा सम्मान समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि केवल शिक्षक ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निकाल कर उन्हें समाज के अनुरूप विकसित कर सकता है।
आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कहा कि नामांकन, उपस्थिति एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में शाहगंज विकास खण्ड जनपद में अग्रणी है। यहां के शिक्षकों ने पूरी तनमयता व इमानदारी से बेसिक शिक्षा के उन्नयन का बीड़ा उठाया है। अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनीता मिश्रा तथा संचालन डा.सभाजीत यादव ने किया।
इससे पहले आयोजित मेधावी परीक्षा में कुल 1044 छात्रों ने प्रतिभाग किया। परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में करायी गयी। जिसमें प्राथमिक स्तर के ताखा पश्चिम स्कूल के छात्र प्रांजल पुस्कर को प्रथम जपटापुर की छात्रा मुस्कान गुप्ता को द्वितीय तथा नटौली की छात्रा गरिमा यादव को तृतीय स्थान मिला। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय के मेधावी परीक्षा में उ.प्रा.कन्या विद्यालय सोंगर की रश्मि यादव अव्वल रही। जबकि समदहां के छात्र प्रभात कुमार दूसरे स्थान पर और नटौली के शिवम गौतम तीसरे स्थान पर रहे।अंत में स्थान प्राप्त छात्रों को एबीएसए डा.राजेंद्र सिंह ने क्रमशः तीन हजार, दो हजार और एक हजार रुपये का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
वहीं प्राथमिक विद्यालय गोरारी की शिक्षक डॉ. शिवानी मौर्या को सबसे अधिक नामांकन और शैक्षिक गुणवत्ता में शत प्रतिशत सफलता पर सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर एबीएसए ने सम्मानित किया।
इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, डा.चंद्रजीत मौर्य, डा.राजीव मयंक, वीरेन्द्र कुमार, डा.सुभाष यादव, अशोक मौर्य, आराधना पाण्डेय, जयराम यादव, रतन श्रीवास्तव समेत सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र व अभिभावक मौजूद रहे।