Home जौनपुर जौनपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने ली दस वर्षीय बालक की...

जौनपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने ली दस वर्षीय बालक की जान

जनपद जौनपुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मड़ियाहूं मीरजापुर मार्ग स्थित सेऊर गांव के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर लकड़ी रखकर रोड़ जाम कर दिया। सुत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह साहब लाल सोनकर निवासी सेऊर का 10 वर्षीय पुत्र अमन उर्फ काजू दुकान पर सामान खरीदने के लिए घर से निकला। उसके घर के सामने से ही राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत सड़क के किनारे तार खींचा गया था।

एक तार जमीन पर दो महीने से लटक रहा था, लेकिन उसमें अभी विद्युत कनेक्शन नहीं जोड़ा गया था। घर से दुकान जा रहा अमन लटक रहे तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। स्वजन उसे उठाकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मड़ियाहूं मीरजापुर मार्ग पर स्थित सेऊर गांव के पास सड़क जाम कर दिया। ग्राम प्रधान विनय कुमार सिंह और ग्रामीणों का आरोप है कि दो महीने से तार इसी तरह लटक रहा है। शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

सूचना पर मौके पर उप जिलाधिकारी कौशलेंद्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक पवन उपाध्याय फोर्स के साथ पहुंचे। ग्रामीण उच्चाधिकारियों के आने की मांग कर रहे थे लेकिन उपजिलाधिकारी के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। मौके पर उपजिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता दिलाने और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

Leave a Reply