Home मुंबई लघु उद्योगों के लिए नयी दिशा उद्यम प्रभात फाउंडेशन-दर्शन तिवारी

लघु उद्योगों के लिए नयी दिशा उद्यम प्रभात फाउंडेशन-दर्शन तिवारी

1170
0

पालघर: उद्यम प्रभात फाउंडेशन द्वारा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुम्बई से सटे जिला पालघर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। गुरुवार 14 मार्च 2019 को एस. डी. एस. एम. सभागृह में पालघर तालुका इंडस्ट्रीज फेडरेशन के संयुक्त तत्वधान में वेंडर डेवलोपमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन पालघर में सम्पन्न हुआ।

बता दे कि फाउंडेशन द्वारा फरवरी महीने में भी इस प्रकार का आयोजन ठाणे जिले के डोम्बिवली क्षेत्र के कामा सभागृह में किया जा चुका है, इस कार्यक्रम मे सैकड़ो लघु उद्योगों ने सहभागिता कर लाभ उठाया। फाउंडेशन के निदेशक दर्शन तिवारी ने जानकारी दिया कि उक्त कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा संचालित संस्थाएं जैसे राष्ट्रीय केमिकल एंड फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड, एन. एस. आई. सी, बामन लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड आदि के उच्च प्रबंधक कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता मैजुद रहें।
इनके द्वारा कार्यक्रम में जानकारी दी गयी कि किस प्रकार लघु एवम सूक्ष्म उद्योग अपने व्यवसाय को एक नयी दिशा देने के लिए इन सरकारी संस्थओं से जुड़ कर अपना प्रोडक्ट सप्लाई कर सकते है, तथा अपने व्यापार को बढ़ा सकते है।

उक्त कार्यक्रम के संयोजन में पालघर से जे. सी. सांखे, जितेंद्र राउत एवम उद्यम प्रभात फाउंडेशन के प्रमुख सलाहकार सुरेश घोरपड़े, राजेश अमरनाथ पांडेय आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply