Home भदोही भदोही की नवागत जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया समाज का आईना

भदोही की नवागत जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया समाज का आईना

378
0

ज्ञानपुर,भदोही:-उत्तर प्रदेश के भदोही में शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद रविवार को प्रशासन-पत्रकारों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाया।
आज सोमवार को नवागत डीएम आर्यका अखौरी ने जिले की मीडिया को कार्यालय बुलाकर सभी का परिचय प्राप्त किया। वहीं नवागत डीएम ने पत्रकारों को समाज का आईना बताते हुए समाजिक कुरीतियों ,अपराधों पर रोकथाम के लिए सहयोग मांगा।उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में समस्याएं और चुनौतियां लगभग समान है ।आज प्रदेश में जो भी घटनाएं हो रही हैं वह जिला प्रशासन का फेलियर नहीं है, बल्कि समाज भी इसका जिम्मेदार है ।

पत्रकारों की समस्याएं जानी व दिये सुझाव

इस दौरान नवागत डीएम आर्यका अखौरी ने पत्रकारों से जिले की मुख्य समस्याएं जानी साथ ही सुझाव भी मांगे। जिले के वरिष्ठ पत्रकार ए.के.फारूकी ने जनपद के पत्रकारों के सामने रुकने व प्रेस वार्ता हेतु कोई भी स्थाई भवन न होने की बात करते हुए कहा कि इसके चलते आए दिन पत्रकारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। श्री फारूकी ने मांग की कि जिला मुख्यालय पर पत्रकारों को बैठने हेतु एक स्थाई भवन की तत्काल व्यवस्था की जाए। साथ ही प्रेस भवन का निर्माण कराया जाए,जिससे पत्रकारों को हो रही परेशानियों से राहत मिल सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इसके लिए जल्द ही पहल की जाएगी। बालिकाओं-महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि मां0 मुख्यमंत्री जी की अभ्योदय योजना इसी उद्देश्य से लागू की गई है। इसी उद्देश्य पर हम हर संभव कार्य करने को तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं के देश है।उन्हें सही दिखाए दिशा दिखाना बहुत जरूरी है। इसके लिए जिन महिलाओं को मदद की जरूरत पड़ी तो हम हर संभव सहायता को सदैव तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीधर चतुर्वेदी, शैलेंद्र शुक्ला,रमेश मौर्य,गिरीश पांडेय, नसीर कुरैशी, दीपू पाण्डे, हमीदुल्लाह अनंतदेव पांडेय, मुकुंद,रविंद्र पांडेय, अनिल वर्मा ,रोहित गुप्ता, चंद्रबालक राय,उमेश सिंह,राजू सरोज, राजमणि, संतोष तिवारी, मनीष पांडेय, आनंद तिवारी, विकास मिश्रा,दिनेश दादा, नितेश श्रीवास्तव, कपिलदेव पांडेय, दीपक मिश्रा, दुर्गेश यादव, नगोली पांडेय, भरत वर्मा, रविंद्र पांडेय, राकेश मिश्रा, विमल पांडेय, सुशील पाल, अजय राय,अजमत हबीब आदि सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply