Home भदोही नई रोशनी से रोशन होगी अल्पसंख्यक महिलाएं

नई रोशनी से रोशन होगी अल्पसंख्यक महिलाएं

685
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जंगीगंज(भदोही): क्षेत्र के जंगीगंज बाज़ार से सटे ग्राम सभा सराय जगदीश में मंगलवार को अल्पसंख्यक कार्यमंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नई रोशनी योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक महिलाओं के नेतृत्व में विकास परिक्षण हेतु संस्था जनता हित कार्यकारिणी सेवा समिति लोकमनपुर बरौत, प्रयागराज द्वारा डीघ ब्लॉक अंतर्गत पांच ग्राम सभाओ सरायजगदीश, बिरनई, मैलौना, दरवासी एव गोधना में एक एक सप्ताह के नेतृत्व विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया।

हमार पूर्वांचल
सम्मान समारोह

जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, डिजिटल, साक्षरता जीवन कौशल व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण के साथ-साथ लाभार्थियों को 600 रुपये प्रति लाभार्थी वजीफा का चेक व प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

 हमार पूर्वांचल
प्रमाण पत्र वितरण

जनपद के सरकारी व अन्य गैर सरकारी विभागों से आए कई विषय विशेषज्ञों द्वारा उक्त परीक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद कुमार जायसवाल ने सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए किया। संस्था के सचिव विजय शंकर शुक्ल आऐ हुए अतिथियों का धन्यवाद व आभार प्रगट किया। कार्यक्रम में आये महिलाओं ने भी आये हुए लोगो को अपने गीतों से खुब लुभाया।

कार्यक्रम में धनंजय मिश्रा, प्रकाश नाथ मिश्र, राजनाथ मिश्र, कडेदिन मिश्र, अवनीश मिश्र, अरविंद शुक्ल, योगेंद्र सिंह, सुरेश बिंद, मोहिनी सिंह, रुणा पदमाकर, शोभा सिंह, नाजरीन बेगम, शाहिदा, पिंकी, गुड़िया, शहनाज बानी, शाहीन, रूबी बानो समेत सैकड़ो की संख्या में अल्पसंख्यक महिलाएं रही।

Leave a Reply