Home मुंबई छात्रों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया नया वर्ष

छात्रों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया नया वर्ष

610
0
हमार पूर्वांचल
वृद्धाश्रम में मना नववर्ष

मुंबई : छात्र एवं छात्राओं ने वर्ष 2018 के अंतिम दिन को विदाई देते हुए, नए साल 2019 के आगमन पर अपनी खुशियों को बांटने का अलग पहचान दिया। बच्चे अपनी सहभागिता को निभाते हुए ,”रेयाश क्लिनिक” डाक्टर निलेश वाणी के मदद एवं सहयोग से समाज सेविका गीतांजलि बालकृष्ण येरम, सौ• गावड़े के सहयोग संस्करण “जिवदया ट्रस्ट वृद्धाश्रम” में जाकर वहां पर रह रहे वरिष्ठ नागरिकों के साथ में अपनी पूर्ण सहानुभूति रखते हुए एवं उनके भावनीय भावुक मन को समझते हुए एवं अपनी मानवीय स्पर्शतिया के एहसास से उपस्थिति कॉलेज की छात्रा सायली बंडगर, सायली चिंचवलकर, साक्षी एकबोटे, नेहा शेणे एवं स्कूल के दो अन्य छात्र शुभम बंडगर, आशीष शेणे के साथ समस्तजनों ने आपस में मिलकर वृद्धाश्रम में सभी वरिष्ठ नागरिकों को खाद्य पदार्थ वस्तुओं को बांटा और जाते हुए साल को विदाई दी।

2019 साल के आगमन पर भव्य भावों को बांटते हुए सीनियर सिटिजनो के साथ कुशलता पूर्वक कार्यक्रम मनाया गया। ऐसे कार्य भूमिका से हमें भी सीखना चाहिए कि खुशी मानने में केवल मानवता की भावना होनी चाहिए जो कि कॉलेज के छात्रों ने एवं डॉ वाणी जी के सहयोग से साथ ही सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की भूमिका को पूर्णतया स्नेह भाव से संपूर्ण मानवीय भावना के साथ सम्पन्न किया एवं आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply